*एसईसीएल विश्रामपुर के रिजनल स्टोर में डकैती करने वाले 6 आरोपियों को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कॉपर केबल तार, 1 पिकअप वाहन, 1 स्कूटी, 1 मोटर सायकल, 1 नग देशी कट्टा, 1 तलवार, केबल काटने में प्रयुक्त औजार किए गए जप्त।*
*सूरजपुर।* दिनांक 14.08.23 को एसईसीएल विश्रामपुर के रिजनल स्टोर डिपो अधिकारी अवनीश ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अगस्त को रिजनल स्टोर से कुछ लोगों के द्वारा 70 एमएम कॉपर केबल 2 बंडल व स्टोर रूम में रखे 25 एमएम कॉपर केलब 100 मीटर व 102 मीटर केबल को काटकर कुल 5 बंडल पावर/कॉपर केबल चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 141/23 धारा 395, 457, 380, 34 भादसं., लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, 4 तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा आरोपियों की पतासाजी के दौरान स्टोर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज की मदद ली जिसमें 7-8 व्यक्ति चोरी करते नजर आए। फुटेज के आधार पर 2 व्यक्ति की पहचान हुई। इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि घटना स्थल पर कबाड़ का काम करने वाले संदेही दिलीप, शंकर, ईश्वर चंद्र, प्रमोद मण्डल व जशपाल सिंह उर्फ बादल सिंह संदेहास्पद रूप से घूमते हुए देखे गए है। सूचना के आधार पर संदेहियों के ठिकाने पर दबिश देकर संदेहियों को पकड़ा गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पउवापारा निवासी एक व्यक्ति के कहने पर प्रमोद मण्डल व अन्य लोगों के द्वारा मिलकर एसईसीएल रिजनल स्टोर में चोरी करने की योजना बनाकर कट्टा, तलवार, रॉड व तार काटने का औजार लेकर 11 अगस्त के रात्रि में रिजनल स्टोर से पावर/कॉपर केबल चोरी किए और पिकअप गाड़ी में लोड़ कर ले गए। मामले में दबिश देकर आरोपी (1) शंकर मानिकपुरी पिता सुखेम दास उम्र 38 निवासी माईनस कालोनी झोपड़ीपट्टी विश्रामपुर थाना विश्रामपुर (2) दिलीप सिंह पिता जलान्धर सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर थाना विश्रामपुर (3) ईश्वर चंद यादव पिता मानसाय यादव उम्र 32 वर्ष निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर थाना विश्रामपुर (4) जशपाल सिंह उर्फ बादल सिंह उर्फ बादल पिता हरदेव सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बाजारपारा शिवनंदनपुर थाना विश्रामपुर (5) प्रमोद मण्डल पिता रामेश्वर मंडल उम्र 35 वर्ष निवासी माईनस कालोनी झोपड़पट्टी विश्रामपुर (6) रंगलाल उर्फ रंगा पिता कलेश्वर सिंह उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम पोड़ी थाना सूरजपुर को पकड़ा गया जिनके निशानदेही पर कॉपर केबल तार, 1 पिकअप वाहन, 1 स्कूटी, 1 मोटर सायकल, 1 नग देशी कट्टा, 1 तलवार, केबल काटने में प्रयुक्त औजार कुल कीमत 10 लाख रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपीगण फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सी.पी.तिवारी, एएसआई शशिशेखर तिवारी, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, शरद सिंह, रामनिवास तिवारी, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, अखिलेश पाण्डेय, युवराज यादव, रौशन सिंह, अजय सिंह, बिहारी पाण्डेय, खेलसाय राजवाड़े, विजय साहू, संजीव राजवाड़े, सुरेन्द्र सिंह, योगेश पैंकरा व महिला आरक्षक द्रोपड़ी राजवाड़े, कमला सिंह व तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।
मो० रमीज राजा सूरजपुर
7400612300
छत्तीसगढ़ विज़न टीवी
0 Comments