बालोद
लोकेशन हल्दी
तारीख 02/09/23
हल्दी मे आयोजित हुआ साहू समाज का परिक्षेत्रीय स्तर का कार्यशाला , तीन परिक्षेत्र के 40 गांवो के लोग हुए शामिल
जिला साहू संघ बालोद के निर्देशन मे सभी तहसील ,परिक्षेत्र अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाना है इसी क्रम मे परिक्षेत्रीय साहू समाज कलंगपुर,माहुद,एवं पैरी के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय सामाजिक कार्यशाला का आयोजन ग्राम हल्दी के साहू भवन मे किया गया ,कार्यशाला मे प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू ,जिला साहू संघ के अध्यक्ष सोमन लाल साहू ,तहसील साहू संघ के अध्यक्ष मानसिंह सार्वा एवं परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण कुलेश्वर साहू ,हरदेव लाल सार्वा,सुरेश साहू ,भिखाराम साहू ,मोतीलाल साहू मुख्य रूप से मौजूद थे |
कार्यशाला मे समाज मे हो रहे धर्म परिवर्तन ,अंतरजातीय विवाह , मृत्यु भोज ,जैसे कुरीतियों मे ग्रामीण अध्यक्षों ने अपने सवाल उच्च सदन के पदाधिकारियों के सामने रखे ,जिसके जवाब मे पदाधिकारियों ने समाज द्वारा उठाए गए कदम के बारे मे लोगों को जानकारी दी |
गुंडरदेही तहसील साहू संघ के अध्यक्ष डॉ मानसिंह साहू ने कहा की समाज के उत्थान के लिए महिला एवं युवा जब तक आगे नहीं आएगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ेगा ,यह कार्यशाला जन जागरूकता का एक माध्यम है कोई भी समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे ,आर्थिक उन्नति के क्षेत्र मे ,राजनीति के क्षेत्र मे ,काम हो रहा हो , कोई भी व्यक्ति सामाजिक प्राणी पहले है उसके बाद किसी दल एवं पार्टी का आदमी है ,
जिला साहू संघ के अध्यक्ष सोमन साहू ने कहा की इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर की समस्याओं को उच्च सदन मे लाकर उसका समाधान कर सके एवं प्रदेश स्तर मे जो नियमावली बनती है उनको आदेश जारी कर निचले स्तर तक परिपालन करवाना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है , ग्रामीणो मे बैठक हमेशा दिन मे हो जिससे महिलाओं की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा हो सके ,पुनर्विवाह जैसे मामलों को बढ़ावा देने की अपील की , जिलाध्यक्ष ने तहसील साहू संघ अर्जुन्दा द्वारा विवाह मे साड़ी,कपड़ा भेंट पर प्रतिबंध जैसे कार्यों की सराहना की |
इस कार्यशाला मे हेमंत साहू ,केशव साहू ,राजेन्द्र साहू ,किशन लाल साहू ,दिलीप कुल्हारे ,टिकम साहू ,मिलन साहू ,हिमेन्द्र साहू,श्रीमती पदमा साहू, श्रीमती मोनिका साहू एवं 40 गाँव के ग्रामीण अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments