Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: डीएमसी सर महासमुंद द्वारा औचक निरीक्षण शास.प्राथ. एवं उच्च. प्राथ. शाला कसडोल का★★★★ महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता दिनांक 2 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसडोल में डीएमसी महासमुंद कमल नारायण चंद्राकर सर एवं बीआरसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल सर द्वारा निरीक्षण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के शाला परिवार द्वारा, पुष्पगुच्छ से दोनो सर का, स्वागत किया गया । शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के बच्चों के लिए निर्मित मुस्कान पुस्तकालय का रख - रखाव एवं प्रिंट - रिंच वातावरण को देखकर डीएमसी महासमुंद चंद्राकर सर बहुत ही प्रसन्न हुए एवं विकासखंड सरायपाली के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए मुस्कान पुस्तकालय निर्माण के लिए कहा । साथ ही साथ उन्होंने पूरे स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और बेहतर स्कूल को बनाने का सुझाव दिया। इस प्रकार पूरा स्टाफ उत्साहित होकर और बेहतर काम करने का संकल्प लिए।

 डीएमसी सर महासमुंद द्वारा औचक निरीक्षण शास.प्राथ. एवं उच्च. प्राथ. शाला कसडोल का★★★★


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता




दिनांक 2 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसडोल में डीएमसी महासमुंद  कमल नारायण चंद्राकर सर एवं बीआरसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल सर द्वारा निरीक्षण किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के शाला परिवार द्वारा, पुष्पगुच्छ से दोनो सर का, स्वागत किया गया । शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के बच्चों के लिए निर्मित मुस्कान पुस्तकालय का रख - रखाव एवं प्रिंट - रिंच वातावरण को देखकर डीएमसी महासमुंद चंद्राकर सर बहुत ही प्रसन्न हुए एवं  विकासखंड सरायपाली के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए 

मुस्कान पुस्तकालय निर्माण के लिए कहा । साथ ही साथ उन्होंने पूरे स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और बेहतर स्कूल को बनाने का सुझाव दिया। इस प्रकार पूरा स्टाफ उत्साहित होकर और बेहतर काम करने का संकल्प लिए।

Post a Comment

0 Comments