*कृषकों को अपनी धान की फसल बेचने कराना होगा बायोमेट्रिक अपडेट....जाने कब है अंतिम तिथि*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
बेलगहना....कृषकों को अपनी धान की फसल बेचने अब कराना होगा बायोमेट्रिक्स अपडेट। आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक नामीनी की भी होगी जरूरत जिसके आधार की कॉपी व नामिनी का सहमति पत्र भी करना होगा संलग्न। धान उपार्जन केंद्र बेलगहना मे आवेदन की प्रक्रिया अगस्त माह से ही शुरू हो चुकी है जो की अब अपने अंतिम चरण की ओर है कृषकों को इसकी सुचना विभिन्न माध्यमो से दी जा चुकी है बेलगहना धान उपार्जन केंद्र मे वर्ष 2022-23 मे कुल 1859 पंजीकृत कृषकों से एक लाख 7 हजार क्विंटल धान खरीदी होनी थी जिसमें 1691 कृषकों द्वारा 98647.20 क्विंटल धान बेचा गया वहीं 168 कृषक किसी कारणवश धान नहीं बेच पाए। वर्तमान मे कृषकों का पंजीयन व बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहें हैं कुल 1859 कृषकों मे अब तक केवल 493 कृषकों के आवेदन ही प्राप्त हुए हैं वहीं नए कृषक पंजीयन आवेदन भी प्राप्त किये जा रहें हैं।
कृषक की अनुपस्थिति मे नामिनी करेगा धान विक्रय .... कृषक के किसी कारणवश उपस्थित न हो पाने की स्थिति मे नामिनी धान विक्रय हेतु वैध सदस्य होगा। धान खरीदी हेतु बायोमेट्रिक्स अपडेट धान खरीदी मे गड़बड़ी रोकने व बिचौलियों पर नकेल कसने कारगर उपाय साबित होता है अथवा कृषकों के दिक्क़त की बढ़ती हुई एक कड़ी यह धान खरीदी के वक़्त ही साफ हो जाएगा।
0 Comments