पशु प्रजनन शिविर एवं जागरूकता कार्यशाला 06 सितंबर को अमलीडीह में
डोंगरगांव। छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में “पशुधन जागृति अभियान" के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह पशु प्रजनन शिविर एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रखा गया।
जिसमे पशु बांझपन निवारण शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। पशुओं की विशेषज्ञ पशु चिकित्सक द्वारा जाँच |
पशुओं की जाँच होने के बाद उचित चिकित्सा व परामर्श । पशुपालकों का पशुओं के बांझपन के बारे में अवगत करवाना। पशुओं के बार-बार ताव आने के कारणों का पता लगाकर शिविर में इलाज करना | शिविर में इलाज किये गये पशुओं का समय पर गर्भाधारण करवाना। कृत्रिम गर्भाधारण के बारे में जानकारी प्रदान करना | अनुपूरक पोषण, कृमिनाशक, मिनरल मिक्चर, (खनिज मिश्रण) एवं दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। इस कार्यशाला मे पशुधन विकास विभाग डोंगरगांव द्वारा ज्यादा से ज्यादा पशुपालक आने की अपील की है।
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्टर
0 Comments