डोंगरगढ बेलगाँव में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ का आयोजन किया गया
डोंगरगढ़ की अग्रणी संस्था सनातन जागृति सेवा संस्थान अपने गठन के मूल उद्देश्य "सामाजिक समरसता के उत्कृष्ट मूल्यों के साथ धर्म जागरण" को लेकर लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्य कर धर्मांतरण के खिलाफ़ जागरूक कर रही है।
सनातन जागृति सेवा संस्थान डोंगरगढ के तत्वावधान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रति मंगलवार सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाता है। इस मंगलवार को डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेलगाँव के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पाठ का आयोजन किया गया तथा पाठ के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया जिसमें संस्थान के सभी सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में बेलगाँव के ग्रामीण सम्मिलित हुए। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारा धर्म जात-पात में बँटा होने के कारण हम आपस में बिखरे हुए हैं यदि हम सामाजिक समरसता की भावना के साथ संगठित रहेंगे तो धर्मांतरण जैसी बीमारी स्वतः ठीक हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments