Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: डायल 1962 का लाभ ले सकेंगे विकास खण्ड दुर्गुकोंडल के पशुपालक*

 *डायल 1962 का लाभ ले सकेंगे विकास खण्ड दुर्गुकोंडल के पशुपालक*




दुर्गुकोंडल 15 सितंबर 2023 छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वाहन विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई योजना की शुरुआत दुर्गुकोंडल में की गई है जिसका उद्देश्य गौठान में मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई संचालन किये जाने का मुख्य उद्देश्य सेवा वितरण तंत्र को मजबूत करना है। ताकि विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके तथा पशु की उत्पादकता में वृद्धि हो सके। जिलें में प्रत्येक विकासखण्ड में एक मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई का संचालन किया जाना है। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. सत्यम मित्रा ने बताया कि मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई योजना अंतर्गत जिलें के प्रत्येक विकास खण्ड हेतु 01-01 वाहन प्रदाय किया गया जो प्रातः 08 बजे से सांय 04 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेगा। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर 02 या उससे अधिक गौठानों पर पूर्व अनुमोदित रोस्टर अनुसार कार्य संपादित किया जावेगा। पशुपालक टोल फ्री नम्बर 1962 डायल कर मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई की सेवा का लाभ उठा सकते है। मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन को दुर्गुकोंडल पशु चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें जनपद सदस्य राधा जैन, अशोक जैन उप सरपंच चंद्रेश दुग्गा  मनोज दुग्गा, टिकेश रावटे प्रशांत साना डॉक्टर टिकेश्वर ठाकुर, डॉक्टर अल्का ठाकुर, ग्रामीण एवं पशुपालक पशु चिकित्सालय के स्टाफ उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments