कमल सिन्हा
शिक्षक दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज ने जंगो रायतार विद्याकेतुल संस्थान के संस्थापक और सेवानिवृत्त शिक्षक शेरसिंह आचला को सम्मानित किया।
दुर्गूकोंदल ।श्री शेरसिंह आचला अपने शिक्षकीय कार्यकाल में गोडी भाषा के लिपिबद्ध करने, गोड़ी संस्कृति के संरक्षण में कार्य किया। सेवानिवृत्त के बाद पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, देवस्थलों का संरक्षण और उनके महत्व का लेख लिपिबद्ध करने का कार्य किया है। इनके कार्य से समाज को नई दिशा मिल रही है। इस अवसर पर गोंड़ समाज ब्लाक अध्यक्ष झाड़ूराम उयका, आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेन्डी, सर्वआदिवासी जगतराम दुग्गा, सचिव बाबूलाल कोला, गोंड़ समाज ब्लाक उपाध्यक्ष रमेश दुग्गा, सचिव नेमालाल कोमरा, धरम नरेटी, धनीराम पद्दा, गायता पुनाऊराम दुग्गा, जयलाल धुरवा, गोवर्धन धुरवा, आयनूराम ध्रुवा, रमशिला कोमरा, सुमित्रा कोमरा, सीमा, प्रीति, संतूराम सलाम, दयाराम कोमरा, अमिला, लता एवं महिला पुरूष उपस्थित थे।
0 Comments