Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हल्बापारा मिचेसुखई में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की हुई बैठक*

 *हल्बापारा मिचेसुखई में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की हुई बैठक*






दुर्गूकोंदल। विकासखंड के संकुल केंद्र मर्रामपानी अंतर्गत शासकीय प्राइमरी व मिडिल स्कूल हल्बापारा मिचेसुखई में शनिवार को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल खरे,सोमलाल खरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति व अध्यापन,रसोइया,स्वीपर कर्मचारियों की उपस्थिति,स्कूली बच्चों की नियमित उपस्थिति,पढ़ाई-लिखाई,स्कूली बच्चों का साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट परीक्षा,सांस्कृतिक,खेल गतिविधि का आयोजन,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता,कीचन गार्डन,संस्थागत छात्राओं के लिए माहवारी विषयक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजन करने ,ग्राम के युवा संगठन के सदस्यों का शिक्षा में योगदान, स्कूली बच्चों के लिए जूता,टाई व बेल्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने पालकों से चर्चा,ग्राम स्तर पर स्वच्छता रैली का आयोजन,मतदाता जागरूकता शपथ व रैली का आयोजन,स्कूल के गार्डन में सौंदर्यीकरण, कबाड़ से जुगाड़ कर गार्डन में बैठक व कॉटेज  व्यवस्था,स्वागत द्वार निर्माण,सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सामाग्री की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रतनलाल खरे,रमेश गोयल,जेठुराम खरे,महेश गोयल,संतोष गोयल,जगतुराम गोयल,नरेन्द्र सोम,चम्पालाल गोयल,मानिकलाल लेडिया,रन्नूराम गोयल,महिला संगठन के देवकी खरे,शामबाई खरे,सुनोती खरे,केजई गोयल,युवा संगठन के ललित गोयल,नंदकुमार खरे,चंद्रशेखर खरे,दशरथ राना,पुनीत लेडिया,कार्तिक गोयल,पवन गोयल,धर्मेंद्र सोम। संकुल समन्वयक टेकेश्वर साहू,संस्था के प्रधान पाठक शिवलाल बघेल,मुकेश बघेल,शिक्षक हंसाराम राना,विजेंद्र साहू,ज्योति साहू,प्रमिला सोम,रसोईया कर्मचारी,स्वीपर सहित अन्य पालकगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments