*महेंद्रपुर में मनाया गया वजन त्यौहार,आँगनबाड़ी में हुआ आयोजन*
*दुर्गूकोंदल 7सितम्बर्* ग्राम महेंद्रपुर में बच्चों का वजन त्यौहार मनाया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करती हुई आँगनबाड़ी कार्यकर्ती बिंदा सलाम ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में आँगनबाड़ी केंद्र रीढ़ है।यही से होकर स्कूलों में प्रवेश लेते हैं ।जिससे इनकी नीव मजबूत होती है ।वजन त्यौहार का उदेश्य जन जन में कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना,प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना।कुपोषण बच्चों में व्याप्त एक बीमारी है ।जिससे होने से बच्चों का शारीरिक विकास पूर्ण रूप से हो पाना संभव नहीं है ।
*इस अवसर पर* आँगनबाड़ी कार्यकर्ती मीना उयके,बिंदा सलाम ,राधिका राणा,शारदा बघेल,सहायिका सुकबती,शन्ता उयके,अश्वनी जैन,मितानिन नर्मिला सलाम एवं छोटे बच्चों के माता ,ग्रामीण उपस्थित रहे ।
0 Comments