*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन*
कमल सिन्हा
दुर्गुकोंदल -
08-09-2023 शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गयाl जो कि 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया जिसमे छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नारा लेखन, संगोस्टि चर्चा, गीत, पारंपरिक खेल, निबंध, चुनावी साक्षरता, नवसक्षरता, और रैली निकाल कर समाजिक चेतना केंद्र के साथ लोगो को व बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, को शिक्षा को लेकर साक्षरता रैली निकाली गयी l इस दौरान यह बताया गया की जीना है जिन्दगी में आगे बड़ना है तो पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है l कलम कागज से लड़ना सीखना होगा राष्ट्र में एक अलग पहचान बनाना होगा l इस अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली का नेतृत्व संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एस डी दास के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि साक्षरता का मतलब केवल अक्षर ज्ञान नहीं है बल्कि निरक्षर लोगों को साक्षर बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है l और विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से नारे लगाकर आम जनता को शिक्षा के महत्व बतलाकर उन्हें जागरूक किया गया l
और साथ ही 8 सितबर शुक्रवार को "अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय वेबिनार "
*एस.सी.ई.आर. टी.* रायपुर द्वारा साक्षरता हेतु ऑनलाइन वेबिनार का आयोजित किया गया जिसमे हमारे विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भाग लिया l इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एस डी दास, व समस्त शाला परिवार उपस्थित हुए l
0 Comments