दुर्गुकोंदल: रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम प्रतीक जैन की उपस्थिति में शुक्रवार को बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक जनपद सभाकक्ष दुर्गुकोंदल में आयोजित हुई ।
बैठक में 17 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए बीएलओ सुपरवाइजर को दिशा निर्देश दिए गए। फॉर्म 7 में विलोपन की कार्यवाही करते समय नोटिस, पंचनामा,मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र बीएलओ सत्यापन का होना बहुत जरूरी है,इसका सुपरचेकिंग करने को एसडीएम ने कहा साथ ही चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए।फॉर्म 6 भरते समय फ़ोटो को उचित साइज़ में अपलोड करने,21वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का नाम जोड़ते समय स्वघोषणा भरवाने के निर्देश दिए,साथ ही क्षेत्र में निर्वाचन कार्य को पूर्ण करें और इसकी जानकारी तुरंत जानकारी कार्यालय में देवें। प्रत्येक वोटर के घर- घर जाकर आधार कार्ड अपडेट 17 वर्ष से अधिक आयु के वोटर को मतदाता सूची से जोड़ा जाए। किसी भी मतदाता पर राज्य कर्मचारी द्वारा मना करने पर कार्यालय को सूचित करें। बैठक में निर्वाचन कार्य देख रहे प्रखर चन्द्राकर, नायब तहसीलदार कृष्णा पाटले, सहायक प्रोग्रामर नारद नायक,जनपद दुर्गुकोंदल के समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर संजय वस्त्रकार, बाबूलाल कोमरे,मनीष गौतम, हेमंत श्रीवास्तव, रमन पिस्दा,टोमन ठाकुर उपस्थित रहे।
0 Comments