Ticker

6/recent/ticker-posts

Janjgir: छत्तीशगढ़ी कला एव सांस्कृतिक का त्रिपुरा में प्रस्तुति देंगे जांजगीर जिले के नवयुवक

 छत्तीशगढ़ी कला एव  सांस्कृतिक का त्रिपुरा में प्रस्तुति देंगे जांजगीर जिले के नवयुवक 



जांजगीर चांपा स्थानीय यूवा संगठन एवम छत्तीसगढ़ परफेक्ट यूथ आर्गनाइजेशन एवम् राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वधान में छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति एवम शांति सद्भावना भाईचारा के लिए जिले से 40 यूवा युवती त्रिपुरा के राजधानी अगरतला में होने वाले डांस फेस्टिवल 2023 में हिस्सा लेंगे बता दे की छत्तीसगढ़ परफेक्ट यूथ आर्गनाइजेशन जांजगीर चांपा में सैकड़ों यूवा साथी राष्ट्र निर्माण एवम भाईचारा के प्रति शांति सद्भावना और एकता बनाए रखने के उद्देश्य पर निरंतर कार्य कर रहे है जिसमे PYO संस्थान के माध्यम से सैकड़ों यूवा अपने स्किल डेवलपमेंट से भरपूर है इसी बीच व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न प्रदेशों एवम विदेशों में जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ के यूवा जाकर राष्ट्र निर्माण के प्रति अपना योगदान कर प्रचार प्रसार कर रहे है छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति और परंपरा से परिपूर्ण रंग भेद भाषा बोली को समानता का संदेश देते हुए यूवा देशभक्ति कर आज के यूवा के है एक युवा से जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रहे है परफेक्ट यूथ आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अमित खुटे ने बताया कि जिस तरह हवा व्यू प्रकृति एवम मनुष्य जीवन के लिए अति आवश्यक है इस प्रकार देश निर्माण और भाईचारा सद्भावना शांति के लिए युवा का होना अति आवश्यक है यूवा ही देश के विभिन्न श्रृंखला का भाग बनेंगे और युवा ही राष्ट्र निर्माण के असली भागीदार बनेंगे इस अवसर पर ब्लाक मुख्यालय नवागढ़, पामगढ़,अकलतरा,शक्ति, बाराद्वार , शिवरीनारायण सहित पूरे जिले से 40 युवा साथी इस संकल्प में भाग ले रहे है  स्टेट कॉर्डिनेटर तथा PYO के सचिव और टीसीएल कॉलेज जांजगीर के कैंपस एंबेसडर ग्राम पंचायत सिउंड के उपसरपंच प्रदीप हंसराज जी ने बताया कि देश की आन बान और शान है हमारी युवा पीढ़ी जो चाहे तो क्या नही कर सकती युवाओं का राष्ट्र निर्माण के प्रति थोड़ा भी योगदान सरहनीय होगा त्रिपुरा के लिए रवाना जा रहे छात्र छात्राओं में अशोक बंजारे , एच एल प्रकाशमणि, शंकर हंसराज, प्रवीण हंसराज संतकुमार,नंदलाल धीवर, सूरज ,लोपामुद्रा यादव,कविता सूर्यवंशी ,संगीता यादव, रानू ताम्रकर, केशुलक्ष्णी टंडन ,निर्मला केवट , प्रिया कमलाकर, हिना बंसल, और भी अन्य साथीगण अपने साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम त्रिपुरा और पूरे देश में रोशन करने के उद्देश्य से जा रही है

Post a Comment

0 Comments