Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: गणेश चतुर्थी 19को,जगह जगह विराजगें गणेश ,पंडाल बनाने में जुटे भक्तगण*

 *गणेश चतुर्थी 19को,जगह जगह विराजगें गणेश ,पंडाल बनाने में  जुटे भक्तगण*



कलेष कुमार जैन

*दुर्गूकोंदल*। गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तगण एवं श्रद्धालुओ में काफी उत्साह देखने को मिल रही है ।शहर से लेकर गांव व घरों से लेकर मंदिर ,गल्ली मोहल्ले में तैयारी शुरु हो गई है ।जगह जगह पंडाल बनाने में जुटे हैँ भक्त 19सितम्बर को शुभ मुहूर्त पर गणेश जी विराजगें ।इस अवसर पर शहर के  कई जगह झाँकियां भी निकाली जाएगी।कलाकारों द्वारा झाँकियां बनाई जा रही है ।गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक चलेगा सभी घरों में गणपति बप्पा की  गुंज सुनाई देगी।गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए कलाकारों ने एक माह पहले से ही मिट्टी की  मूर्तियां बनाना शुरु कर दिया था।सभी मूर्तियों की रंगाई की जा रही है ।मूर्तिकार गणेश की प्रतिमा को  अंतिम रूप दिया जा रहा है ।मूर्तिकारों ने  छोटी व बड़ी मूर्तियां बनाई है ।मूर्ति बनाने में लाल ,पीला, हरा,काला, सफ़ेद रंग के साथ रस्सी और लकड़ी का प्रयोग किया गया है ।इस बार मूर्तिकारों ने गणेश जी को अलग अलग रूपों में बनाई है ।गणेश जी पिता शिव शंकर माता पार्वती,मूषक,शेष नाग,दिव्या नाग,के साथ नजर आऐंगे ।जो देखने मे बहुत ही मनोरम दृश्य होगा।हलाकि गणेश चतुर्थी आने में कुछ ही दिन शेष रहा गई है ।

जय श्री गणेश

Post a Comment

0 Comments