शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया★★★★:
महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर तिलक, चंदन ,अगरबत्ती, पुष्पहार से पूजाअर्चना किया गया। तत्पश्चात प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, सहायिका रुकनी दास का स्वागत शाला नायक आत्माराम, उपशाला नायक कु. वीरा, अनुशासन नायक आकाश एवं सभी बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, पूर्व राष्ट्रपति ,भारतरत्न व शिक्षकों के आदर्श डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने जन्मदिन को शिक्षकों के लिए समर्पित कर दिया। इसलिए हम सब 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मानते आ रहे हैं । शिक्षक वह नहीं जो छात्र की दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे बल्कि शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे ।अंत में बच्चों को फल एवं चॉकलेट से मुंह मीठा कराकर कार्यक्रम का समापन किया ।
0 Comments