Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: जैजैपुर में हुई अमित जोगी की जनसभा, सुनने उमड़ी भारी भीड़*

 छत्तीसगढ़ सक्ती

22/09/2023


*जैजैपुर में हुई अमित जोगी की जनसभा, सुनने उमड़ी भारी भीड़*




छत्तीसगढ़ सक्ती   20 सितंबर, बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्हें सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। खेती किसानी के दिनों में खराब मौसम के बीच भारी भीड़ देख गदगद प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उपस्थित जनसमूह से कहा खराब मौसम के बावजूद मुझे सुनने आप सभी  भारी संख्या में उपस्थित हुए हैं यह दर्शाता है कि आप सभी के दिलों में मेरे बाबू जी व छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज भी जिंदा हैं। अपने भाषण में श्री जोगी ने अपने पिता व प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कठिन परिस्थितियों में सत्ता संभाला था। उस समय जिले में भारी आकाल पड़ा था उस समय उन्होंने काम के बदले अनाज योजना लागू किया था। जिससे लोगों को आकाल से निपटने में भारी मदद मिला था। श्री जोगी ने अपने पिता अजीत जोगी के मुख्यमंत्रित्व काल में बने मिनी माता संसदों बांगो परियोजना नहर का भी जिक्र किया और कहा कि इस शहर के बन जाने का लाभ यह हुआ है कि अब इस क्षेत्र में आकाल नहीं पड़ता है।  जेसीसी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मंच से राज्य की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार तथा भाजपा पर जोरदार हमला बोला और दोनों ही पार्टियों पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने सड़क, पानी, बिजली, आवास, पेंशन, सहित विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा। श्री अमित जोगी ने इस मामले में भाजपा व कांग्रेस दोनों को एक जैसा बताते हुए जनता के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस मंच से श्री जोगी ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबी व बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा। धान का समर्थन मूल्य 4000 रू करने के साथ जोगी धनी योजना के तहत बेटी जन्म पर परिवारों को एक लाख रुपए उनके खाते में जमा कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने जैसे विभिन्न लोकलुभावन वायदे भी किए। इस दौरान उनके भाषण में उनके पिता अजीत जोगी की झलक भी देखने को मिला। जिस पर लोगों ने खुब ताली बजाई। इसके पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सक्ती जिला के प्रभारी व वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन बबलू ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगी और जीत भी दर्ज करेगी। इस मंच से उन्होंने कहा कि यह पार्टी हमारे लोकप्रिय नेता रहे स्व अजीत जोगी की पार्टी है जिन्होंने छत्तीसगढ़ी लोगों की अस्मिता व सम्मान को बचाए रखने के लिए इस पार्टी का गठन किया था। हालांकि अब हमारे नेता अजीत जोगी जी हमारे बीच तो नहीं है लेकिन उनकी सीख हमें कागज बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। हम सब उनके बताए रास्ते पर चल कर छत्तीसगढ़ की जनता की अस्मिता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन



*छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ रामप्यारे जांगड़े की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments