Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बीएसएफ पोस्ट-भुस्की,178 बीएन बीएसएफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*

 *बीएसएफ पोस्ट-भुस्की,178 बीएन बीएसएफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*




दुर्गुकोंदल। बीएसएफ जवानों की सराहनीय कार्य की चर्चा समय समय पर होती रहती है। विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत भुसकी कैंप के पास लगभग5 बजे मोटरसाइकल में  सवार होकर दो युवक जा रहे थे।अचानक बाइक स्लीप होने से 

 नरसू राम जाड़े (ड्राइवर) उम्र- 25 वर्ष पिता रायसु राम गांव-नदीचुआ, थाना- प्रतापपुर, जिला-कांकेर (छ ग) और सरकू राम कावाची  (उम्र 18 वर्ष) पिता आयतू राम कवाची गांव-मंडगांव, थाना- बड़गांव जिला-कांकेर (छ.ग.) दोनो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-19-बीएन-6278 से दुर्गकोंदल से मंडगांव जा रहे थे।  अचानक एसएच-25 रोड (बीएसएफ पोस्ट भुस्की से लगभग -500 मीटर) दूरी पर बाइक तेज रफ्तार होने के कारण स्लिप होकर गिर गई। जिसमें नरसू राम जाड़े के चेहरे, घुटने तथा हाथ में गंभीर चोट आई।  किसी नागरिक ने घटना की जानकारी सीओबी भुस्की को दी। सूचना मिलने के बाद तुरंत  बीएसएफ पोस्ट भुस्की के जवान नर्सिंग सहायक के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी दुर्गकोंदल पहुंचाया।  जिससे उसकी जान बच गई। बीएसएफ जवानों अपने कार्य को बखूबी निभाने के साथ ही सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभाती आई है। बीएसएफ का यह कार्य समाज के किए एक आदर्श है। जिसकी चर्चा सभी जगह हो रही है।

Post a Comment

0 Comments