*विजयादशमी पर जवानों ने की शस्त्र पूजा*
चौथी बटालियन सीएएफ ए कंपनी हाहालद्दी में जवानों नें की शस्त्र पूजा
दुर्गुकोंदल। मंगलवार को विजयदशमी के पावन पर्व की धूमधाम पूरे अंचल में देखने को मिली। जहां आम जनमानस ने इस पावन पर्व पर असत्य पर सत्य के रूप में मनाया तो वहीं पुलिस बल के जवानों में इस पर्व का अलग ही उत्साह देखने को मिला। हाहालद्दी स्थित गोयल ग्रुप की श्री बजरंग आयरन ओर माइंस में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन किया गया। कंपनी कमांडर मनोज कुमार गुप्त द्वारा पूरे विधिविधान से शास्त्रों को सजा कर उनका पूजन किया गया। पूजा में लोकाचार को निभाते हुए बकरे की बलि स्वरूप रखिया कद्दू की बलि भी दी गई। इस पूजन कार्यक्रम में कंपनी कमांडर मनोज कुमार गुप्त के अलावा उप निरीक्षक हरिहर प्रसाद गर्ग, उप निरीक्षक गणेश नेताम, कंपनी मेजर मलखान सिंह, अनिल टोप्पो , माइंस प्रबंधक भोजराम बंजारे के साथ साथ सीएएफ के जवान और माइंस के कर्मचारी उपस्थित थे।
**थाना दुर्गुकोंदल में विजयी दशमी पर्व पर शस्त्र पूजा की गई*
थाना दुर्गुकोन्दल में पुलिस अधीक्षक महोदय काँकेर श्री दिव्यांग पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री प्रशान्त पैकरा के दिशानिर्देश मे विजय दशमी (दशहरा) के पावन पर्व पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार नेताम एवं थाना के समस्त स्टाफ़ उप निरीक्षक केजु राम रावत, स. उ . नि. दाउलाल भट्ट, जगमोहन पदमाकर, प्र. आर. सुग्रीव बाहुबल, नोहरु नेताम, गजेन्द्र गेन्डरे एवं थाना के समस्त स्टाफ़ बस्तर फ़ाईटर महिला कमांडो द्वारा शस्त्र पूजा किया गया एवं क्षेत्रवासियो को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई।
0 Comments