*नव पदस्थ दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी ने कार्य भार ग्रहण किया।*
दुर्गूकोंदल । थाना दुर्गूकोंदल नव पदस्थ थाना प्रभारी मनीष नेताम ने कार्यभार लेते ही दुर्गूकोंदल के समाज प्रमुख, व्यापारी संघ, परिवहन संघ, पंचायत, ग्राम पटेल और ग्रामीणों की बैठक लिया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। यदि कोई अपराध हो, संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा है। थाना प्रभारी श्री नेताम ने परिवहन संघ के पदाधिकारियों को ट्रेफिक और दुर्घटना ना बढ़े, इसके लिए सहयोग करें। जुआ, सट्टा, शराब पर सख्त कार्रवाई करने की बात कहा है। नये थाना प्रभारी श्री नेताम ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए संयमित व्यवहार करें। अनर्गल आरोप ना लगाएं। मोबाइल, वाट्सएप ग्रुप में कमेंट करते समय किसी की जनभावना को ठेस ना पहुंचाएं। साईबर अपराध बढ़ रही है। इसलिए नये नंबर से फोन आने पर बात ना करें। लुभावने झांसे में ना आयें। बैंक खाता, एटीएम से संबंधित कोई जानकारी पूछे तो कोई भी जानकारी ना दें। इन्होंने कहा कि दुर्गूकोंदल सहित आसपास के क्षेत्र में किरायेदार रह रहें हैं। इनकी सूची मंगाई जायेगी। संदिग्ध तरीके से रहने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। पुलिसिंग के तहत अंचल भाईचारा कायम करने की मेरे कार्यकाल में पूरी कोशिश करूंगा। बैठक में मुख्य रूप श्रीराम बघेल, जगतराम दुग्गा, शिवचरण सिन्हा, सुमन नाग, चंद्रेश दुग्गा, मुन्ना सिन्हा, विनोद पारख, पीलाराम उयके, नरेंद्र जैन, लालजी दुग्गा, सोमल जैन, रम्हई मानिकपुरी, गैंदलाल लावत्रे, रमेश विश्वास सहित थाना के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
0 Comments