*थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल का स्थानांतरण थाना लोहत्तर होने पर परिवहन संघ, व्यापारी संघ, पुलिस थाना स्टाफ और दुर्गूकोंदल के नगरवासियों को द्वारा विदाई दी गई।*
दुर्गूकोंदल ।विदाई समारोह के पूर्व नये थाना प्रभारी मनीष नेताम का स्वागत किया गया। इसके उपरांत समारोह पूर्वक विदाई दी गई। लैंपस अध्यक्ष श्रीराम बघेल, परिवहन संघ अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, व्यापारी संघ अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनोद पारख ने कहा कि टीआई सुशील पटेल ने क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को कम कर पुलिस के प्रति मित्रवत व्यवहार कायम किया। क्षेत्र में कई कार्य किये। समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, दुकानदारों के अच्छा व्यवहार किया। जनता का पुलिस से और पुलिस का जनता के साथ अच्छा व्यवहार बनाने में दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी रहकर सुशील पटेल ने अच्छी भूमिका निभाई। बढ़ते ट्रेफिक और दुर्घटना को देखते हुए बस स्टापेज को परिवर्तन कर अटलचौक के पास स्टापेज निर्धारित किया। शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा लगाकर चौक में लोगों की बेतरतीब भीड़ को नियंत्रित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सड़क किनारे दुर्घटना को रोकने दुकान, सब्जी दुकान को दूसरे स्थान में शिफ्ट करवाई। दुर्गूकोंदल के आसपास बेरीकेट्स की व्यवस्था कर वाहनों की रफ्तार को कम करने की पूरी कोशिश टीआई सुशील पटेल ने किया। सुशील पटेल के व्यवहार सदैव याद रहेगी। नये थाना क्षेत्र में भी इसी कार्य करते रहें। वहीं नये थाना प्रभारी से भी यही उम्मीद करते हैं, कि क्षेत्र में अपराध ना हो। पुलिस और जनता के बीच दूरी ना रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी मनीष नेताम, सुमन नाग, शिवचरण सिन्हा, सोमल जैन, नरेंद्र जैन, लालजी दुग्गा, रम्हई मानिकपुरी, गैंदलाल लावत्रे, पीलाराम उयके, रमेश विश्वास और पुलिस स्टाफ प्रमुख रूप उपस्थित थे।
0 Comments