**नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।*
दुर्गकोंदल । सामाजिक सामुदायिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत व्यापक लोकहित में पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, हाहालद्दी लौह अयस्क खदान के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गौतम अस्पताल, भानुप्रतापपुर के माध्यम से दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को राजस्व ग्राम चेमल में किया गया, स्वास्थ्य शिविर का विधिवत सुभारम्भ भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना नारीशक्ति राजस्व ग्राम चेमल निवासी श्रीमति तिलोसा बाई, श्रीमति अहिमत बाई एंव श्रीमति जमुन बाईं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया,इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध मंडल के प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र शेरावत, श्री अवधेश बहादुर सिंह, श्री राकेश राठौर, श्री सूर्य शेखर तिवारी द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित कर आश्वस्त किया गया की क्षेत्रवासियों के आर्थिक, समाजिक उन्नति के साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक समाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत सतत् कार्य योजना पर कम्पनी द्वारा कार्य किया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, मसरुम उत्पादन प्रशिक्षण आदि को कार्य योजना में शामिल कर ग्रामीण महिला, पुरुष और नव जवानों को दक्ष और स्वालम्बि बनाने का सफल प्रयास किया जाएगा, समय समय पर ग्रामीणों की सामुहिक सहमति पर प्राप्त प्रस्ताव पर लोक हित में अन्य कार्य भी शामिल किए जाएंगे। कम्पनी के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ शिविर में डा अनिल गौतम और गौतम अस्पताल की समस्त टीम द्वारा 116 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी गई, इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी के अतिरिक्त श्रीमती नेगी बाई विश्वकर्मा, श्रीमति शांति बाई, श्रीमती सूरज बाई राणा, श्रीमति विमला निषाद,शांति बाई चुरेन्द्र, श्रीमति अरुणा बढ़ाई,तामेश्वर पटेल, देवलाल पटेल,राजकुमार बढ़ाई, रामदेव तिरसुनिया आदि उपस्थित रहे।
0 Comments