*पोस्टर रंगोली ड्राइंग से,बालिका जागरूकता का दिया संदेश*
दुर्गुकोंदल। शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में संस्था के प्राचार्य श्री एस. डी. दास और समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया l और विद्यार्थियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्पीच बोले गए l इस अवसर पर छात्राओं ने बालिका संगोष्ठी पर अपने विचार व्यक्त किये। विभिन्न ड्राइंग, पोस्टर रंगोली, कविता के माध्यम से बालिका जागरूकता का संदेश दिया।
आज के दौर में बेटियां अपनी ख्वाहिशों को एक नई उड़ान दे रही है। अब समय बदल गया है, लेकिन फिर भी कई क्षेत्रों में लड़कियों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है । संस्था के प्राचार्य श्री एस. डी. दास ने सभी विद्यार्थियों को कहा दुनियाभर में हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिन के मनाने की शुरुआत युनाइटेड नेशन यू एन. ने सन 2011 में की थी. इंटरनेशनल डे ऑफ़ गर्ल चाइल्ड को मनाने के पीछे का उद्देश्य लड़कियों को विकास के अवसर प्रदान कर समाज में लड़कियों को सम्मान और अधिकार दिलाना है. और साथ ही सहायक शिक्षक सुमीत सरकार के द्वारा बोर्ड में ड्राविंग के माध्यम से समझाया गया l इस अवसर पर सस्था के प्राचार्य श्री एस डी दास और समस्त शाला परिवार उपस्थित हुए l
0 Comments