*बोकराटोला में योग शिविर का आयोजन हुआ*
*प्राथमिक शाला बोकराटोला में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोदापाखा द्वारा योग शिविर आयोजित*
दुर्गुकोंदल।-14-अक्टूबर -विकासखड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बोकराटोला आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कोदापाखा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल द्वारा स्कूली बच्चों को योगिक जार्गीन सूर्य नमस्कार वृक्षामन ताड़ासन त्रियक ताड़ासन त्रिकोणसन हस्तछत्तासन पादहस्तानासन कटीचालान वज्रासन मण्डूकासन शसकासन प्रणायाम ध्यान शांति पाठ आदि योग कराया गया। इस संबंध में योग शिक्षक बघेल ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों में 6:30 से 7:30 तक केंद्र द्वारा स्कूली बच्चों को योगासन कराया जाता है।जबकि दूसरे प्रति दिन वैलनेस सेंटर कोदापाखा में क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों को योगासन कराया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि जीवन में योगासन अति महत्वपूर्ण है।क्योंकि हमारा शारीरिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है शरीर के सभी अंग सुरक्षित एवं सुचारू रहते हैं। इस अवसर पर प्रधान पाठक मन्नु नायक शिक्षिका रेणुका कोरेटी स्वीपर जगदी कोवाची रसोईया दसो नरेटी फूलों गावड़े सहित स्कूली बच्चों ने योगासन में भाग लिए।
0 Comments