Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तहसीलदार के फैसले से नाखुश,सरपंच समेत वार्डपंचों ने इस्तीफा दिया।*

 *तहसीलदार के फैसले से नाखुश,सरपंच समेत वार्डपंचों ने इस्तीफा दिया।*



दुर्गूकोंदल ।ग्राम कोड़ेकुर्से में कोटवार के पद पर ग्रामीणों की बिना सहमति और  ग्रामसभा के प्रस्ताव के बिना पदुमसिंह रावटे को तहसीलदार के द्वारा नियुक्त करने से नाराज़ कोड़ेकुर्से के सरपंच और 10वार्डपंच ने अपने पद से इस्तीफा जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा है। इसके पूर्व भी 11अगस्त 2023को एसडीएम कार्यालय भानुप्रतापपुर पहुंचकर सरपंच, वार्डपंच और ग्रामीणों ने पदुमसिंह रावटे की कोटवार पद निरस्त नहीं करने पर  इस्तीफा देने की चेतावनी दिया था। सरपंच, वार्डपंच, ग्रामीणों का आरोप है, कि तहसीलदार, एसडीएम ने हमारी प्रस्ताव को नजरंदाज किया है।                                          सरपंच फत्तेसिंग मरकाम ने बताया कि ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित कर कोड़ेकुर्से गांव के गंगाप्रसाद नदईयां को कोटवार नियुक्त करने का आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन तहसीलदार दुर्गूकोंदल ने ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से से प्रस्तावित गंगाप्रसाद नदईयां को कोटवार नियुक्त नहीं किया। जबकि मिलीभगत कर तहसीलदार ने पदुमसिंह रावटे को को ग़लत तरीके से कोटवार पद पर नियुक्त किया है। इन्होंने बताया कि हमारे गांव के ग्रामीण और ग्राम पंचायत के वार्डपंच पदुमसिंह रावटे को कोटवार नियुक्त नहीं करना चाहते हैं। फिर भी तहसीलदार ने पदुमसिंह रावटे से मिलकर कोटवार नियुक्त किया है। हमने इसके विरोध में जनदर्शन, कलेक्टर, एसडीएम, विधायक के पास लिखित शिकायत किया है। फिर ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की शिकायत की अनदेखी किया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव की भी तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर ने अनदेखी किया। जब ग्राम पंचायत के प्रस्ताव की कोई कीमत नहीं है, तो हम पंचायत के सरपंच और वार्डपंच पद पर पद  रहकर अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसलिए जनपद कार्यालय दुर्गूकोंदल पहुंचकर इस्तीफा सौंपे हैं। सरपंच फत्तेसिंग मरकाम के साथ वार्डपंच कमला रावटे, तिजिया भास्कर, मलिका हिड़को, सविता गोस्वामी, ज्योति वड्डे, अशोक जैन, दिनेश तारम, बृजलाल दड़ात, सरिता पांडे, सरिता कोटिंगला ने इस्तीफा सौंपा है।                                

        इधर सरपंच वार्डपंच के द्वारा कोटवार नियुक्ति को लेकर इस्तीफा सौंपे जाने ग्राम कोड़ेकुर्से में माहौल गरम हो गई है। बताया जा रहा है, कि ग्राम कोड़ेकुर्से में कोटवार की मृत्यु होने पर उनके पुत्र पदुमसिंह रावटे को तहसीलदार ने कोटवार पद पर नियुक्ति दिया है। लेकिन सरपंच, वार्डपंच, ग्रामीण पदुमसिंह रावटे को कोटवार पद पर नहीं चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments