बालोद
लोकेशन गूडरदेही
तारीख
01/12/23
‘‘ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर माता कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किए गए दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम। ’’
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर माता कर्मा महाविद्यालय गुण्डरदेही में राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब एवं छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एड्स और एच.आई.वी. के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले नारे लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से बघमरा गांव होते हुए अर्जुन्दा चौंक, गुण्डरदेही तक रैली निकाला। महाविद्यालय में एड्स जागरुकता को लेकर रंगोली और पोस्टर बनाओ निबंध नारा लेखन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और युवाओं को एच.आई.वी. एड्स से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. त्रिलोक टंडन ने छात्र छात्राओं को एड्स और एच.आई.वी. के संक्रमित होने के कारणों पर छात्र छात्राओं से खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस रोग से लड़ने का एकमात्र उपाय है जागरूकता और युवा सबसे ज्यादा इसके शिकार होते हैं, इसलिए युवाओं को जागरूक होने और दूसरों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. लीना साहू ने छात्र-छात्राओं को एच.आई.वी.एड्स के प्रति सचेत रहने एवं इस समस्या पर एवं दूसरों को सचेत करने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम एल देशमुख जी ने एचआईवी जागरूकता पर बच्चों को व्याख्यान दिए इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉआशारानी श्रीमती किरण साहू नम्रता चंद्राकर तुलसी साहू टिकेश्वरी घनश्याम साहू श्रीमती कांक्षी हिरवानी खिलेश्वरी कोसरे नीलकंठ सिंहा श्री पूनम साहू श्री देवेंद्र साहू की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन डिगेंद्र साहू ने किया
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments