Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: चुरेली धान उपार्जन केंद्र मे हुई बड़ी कार्यवाही पिकअप वाहन सहित अवैध धान की गई जब्त*

*चुरेली धान उपार्जन केंद्र मे हुई बड़ी कार्यवाही पिकअप वाहन सहित अवैध धान की गई जब्त*


Cgvtv संवाददाता रामप्रताप सिंह की रिपोर्ट......




बिलासपुर जिले के ब्लांक कोटा क्षेत्र में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी कर रही है फिर भी धान की कालाबाजारी दिनदहाड़े करते बिचौलिए नजर आ रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी स्वयं संज्ञान में लेकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर रहे हैं और प्रशासनिक स्तर पर लगाए हुए नाकेबंदी नाकाम साबित हो रहे हैं दरअसल फूड इंस्पेक्टर द्वारा जिस पिकअप वाहन को अवैध धान लोड में पकड़ा गया वह चुरेली के मंडी मिली है कि ग्राम पंचायत केंदा से पिकअप वाहन क्रमांक CG 10.MB 6241/पारस जैन पिता राजकुमार।

CG 10.X 5435/हरिश्चन्द्र  पिता तिलकराम सारथी।

CG 10.AX 1603/सोमदेव प्रजापति पिता देव प्रजापति। 

CG 10.BG 7494/अनिल पटेल पिता पंचराम पटेल की गाड़ी मे क्रमशः 119 बोरी धान 34 बोरी धान 67 अवैध रूप से धान मंडी मे फूड इंस्पेक्टर के द्वारा जब्ती कार्यवाही किया गया है। अचार संहिता और अधिकारीयों के चुनावी व्यस्तता का फायदा उठा रहे बिचौलिए इस कार्यवाही से सकते मे हैं।

Post a Comment

0 Comments