Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई*

*जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई*


 *विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटगांव एवं तरहुल के दिवंगत सरपंचों को श्रद्धांजलि दी गई* 




दुर्गुकोंदल ।  विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल में जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा के अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी जनपद पंचायत दुर्गकोंदल के सभा कक्ष में समान्य सभा बैठक की गई,  जिसमें सभी विभाग की अधिकारी उपस्थित हुए,  और अपने अपने विभाग की जानकारी दी गई, 

बैठक में मुख्य रूप सें कृषि से संबंधित और शिक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। पानी टैंकर के विषय में किसी जनपद प्रतिनिधियों को जानकारी नही हैं,   वह DMF से विधायक की अनुसंशा से स्वीकृत हुआ हैं और सम्बन्धित फर्म को वसूली के लिए आदेश जारी हो गया हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही  ग्राम पंचायत खुटगांव  के सरपंच स्वर्गीय श्रीमती सगनी तुलावी एवं ग्राम पंचायत तरहुल के सरपंच सरिता खड़डे की आकस्मिक निधन होने पर सभा स्थल में श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में जनपद अध्यक्ष संतो बाई  दुग्गा,  उपाध्यक्ष मनीषा मण्डावी, जनपद सदस्य सभापति देवेन्द्र टेकाम, सभापति,जोहन गावडे, सभापति नागसाय तुलावी, सभापति देवलाल नरेटी, सभापति राधा बाई जैन, सभापति धनी राम ध्रुव, मुकेश्वरी नरेटी, सीईओ नीलम उयके, लेखपाल कांता ठाकुर एवं सभी विभाग के विभाग प्रमुख प्रभारी अधिकारी, सरपंच चिखली संदेर उसारे, सरपंच हमतवही अजित दुग्गा,  अशोक जैन सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments