प्रांतीय पेंशनर सम्मेलन में पाली विखं के पेंशनरों ने की शिरकत*
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा पाली छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पंजीयन क्रमांक 1881 के तत्वाधान मे पेंशनर दिवस पर कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में आयोजित प्रांतीय पेंशनर सम्मेलन में पाली विकास खंड के प्रतिनिधि मंडल ने भी हिस्सा लिया. इस 22 वे प्रांतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोहन मांडवी सांसद कांकेर ,अध्यक्षता डी पी मनहर प्रांतध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कांकेर थे. इस सम्मेलन में 6 सूत्री मांग पत्र जिसमें केंद्र के समान चार प्रतिशत डी ए, 60 वर्ष से अधिक पेंशनरों को 50% रेल किराए में छूट सहित विभिन्न मांग शामिल है. जिस पर विशेष चर्चा हुई.पेंशनरों की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा हुई. वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनरों का शाल-श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया। पाली तहसील शाखा के अध्यक्ष बी एल साहू के नेतृत्व में एस के श्रीवास, दिनेश यादव,जे एस मरावी, वेंकट रमन सिंह तंवर, गणेश प्रसाद यादव, एल एन शर्मा, एस एस जात्रा, सोनू प्रधान, रामाधार शांडिल्य, फागुन सिंह कंवर, बरातु सिंह कंवर, पूरण दास मानिकपुरी, काशीराम साहू, जागेश्वर डिक्सेना, संतोष डिक्सेना सहित 17 सदस्य दल शामिल हुआ. जिन्होंने सम्मेलन के अलावा बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी, जगदलपुर जलप्रपात, तीरथगढ़ सहित बस्तर की प्राकृतिक छटा, बस्तर की आदिवासी कला संस्कृति का अवलोकन भी किया.
0 Comments