*शिक्षा के साथ खेल में निपुण होकर अपना भविष्य संवार सकते हैं विद्यार्थी... सुमंत*
छत्तीसगढ़ विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
खैरा... वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना होगा।अपनी रुचि अनुसार जिस खेल में वह निपुण है,उस खेल में आगे बढ़कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। उक्त बातें मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल ने शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता बानाबेल में कहा।
उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शाला परिसर में ओपन जिम खुलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।ताकि बच्चे शिक्षा,स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर रहे।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानाबेल में शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्धाटन माँ सरस्वती की प्रतिमा का वंदन, पूजन आरती और दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सांसद प्रतिनिधि पंचराम यादव और पूर्व जनपद अध्यक्ष लखन सिंह पैकरा ने बताया कि खेल ही जीवन का सबसे बड़ा अमूल्य और आनंदमय छड़ होता है।शिक्षित होकर कोई डॉक्टर,कलेक्टर,इंजीनियर जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होते हैं।तो वही खेल के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़कर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बनकर अपना नाम रोशन कर सकते हैं।वहीं प्राचार्य पी एस राजपूत ने कहा कि खेल के माध्यम से हम अनुशासन सीखते हैं जो केवल खेल में ही नहीं बल्कि समाज में भी अच्छे आचरण के अनुशासन के साथ रहना सीखना है।शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी,खो-खो,तवा फेक, गोला फेक,शतरंज, लंबी कूद,100 मी.,200 मी.और 400 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेलो का आयोजन किया जायेगा।इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रेम सोमवंशी,मनमोहन सिंह राजपूत, संजय बंजारे उपस्थित रहे।वही विद्यालय परिवार से आरसी जायसवाल गोविंद प्रसाद साहू, फिरोज सिंह, श्रीमती अंबिका प्रसाद, श्रीमती निधि चंद्रा, श्रीमती रश्मि कश्यप,श्रीमती माया श्रीवास, श्रीमती मंजू सिंह,एम के नेमा, प्रहलाद सिंह पैकरा,सी पी साहू, हरीश निषाद, हर प्रसाद पोर्ते, श्रीमती सुनीता पैकरा, श्रीमती कृष्णा श्याम, श्रीमती संध्या राजपूत, मन्नू लाल यादव, चंद्रशेखर पैकरा मौजूद रहे।
0 Comments