*किशोरी बालिकाओं को रेड क्रॉस इकाई दुर्गूकोंदल ने वितरित किये हाईजीन किट*
*दुर्गुकोंदल* । विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ो के प्रभारी प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव के निर्देशन में किशोरी बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण किया गया। हाइजीन किट में बालिकाओं के जरूरत के समान जैसे साबुन, तेल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, सेनेटरी पैड सहित अन्य सामान शामिल थे ।रेड क्रॉस प्रभारी तृप्ति गजभिए (व्याख्याता) ने बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी जैसे मुंह,आंख, कान, दांत, शरीर को साफ-सुथरा रखकर स्वयं को संक्रमण से कैसे बचा सकते हैं इसके उपायों को समझाया गया तथा पीरियड्स के दौरान होने वाली परेशानियों से निपटने के उपायों से अवगत कराते हुए बताया गया की पौष्टिक एवं संतुलित आहार, व्यायाम, योगा कर हमारे द्वारा शरीर को स्वस्थ और स्वच्छ रखा जा सकता है । साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी अन्य जानकारी किशोरी बालिकाओं को दिया गया।
इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस की छात्राएं संस्था के अन्य शिक्षिका श्रीमती मधुलता चंद्राकर व्याख्याता श्रीमती राजमल देवनाथ अतिथि शिक्षक श्रीमती चंद्रकला सोनवानी अतिथि शिक्षक केसरवाती सिंह शारदा सिन्हा वैकल्पिक शिक्षक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments