*ए.एच.बी. डिजिटल पब्लिक स्कूल कर्रामाड़ (दुर्गूकोंदल) में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया*.
दुर्गूकोंदल।ए.एच. बी.डिजिटल स्कूल करार्माड़ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, अध्यक्षताश्रीमान अमोल बेदरकर संचालक ए.एच.बी . डिजिटल पब्लिक स्कूल कर्रामाड़ (दुर्गूकोंदल) कांकेर, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संतो बाई दुग्गा जनपद पंचायत अध्यक्ष, मनीसा मंडावी उपाध्यक्ष, अमिता उयके जि.पं.स. शान्ति बघेल जि.पं.स.,राधा जैन ज.पं.स.पराग बढ़ाई सरपंच ग्राम पंचायत कर्रामाड़, हरिश्चंद्र धनेलिया वरिष्ठ नागरिक, हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर, अशोक जैन, कृपाराम साहू, नंदकुमार गुरुवार, संतोष जैन ,मुकेश कुमार उईके, हंसराज बघेल एवं नरसिंह गावड़े के कर कमलों से मां सरस्वती की छायाचित्र पर फूल-माला अर्पण , दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा अतिथि स्वागत गीत एवं गुलदस्ता चंदन वंदन के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संचालक अमोल बेदरकर ने भविष्य में पटेल पारा कर्रामाड़ आई टी आई के पीछे नया स्कूल भवन निर्माण हेतु उपस्थित अतिथियों के बीच अपनी मांग रखी।जिसमें हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि के द्वारा मांग को विधायक महोदय के पास रखने का आश्वासन प्राप्त हुआ। साथ ही साथ अपने संबोधन में कहा कि दुर्गकोंदल में यह पहली इंग्लिश मीडियम स्कूल है जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेलकूद, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता ,समुदाय का खेल ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनीय, एग्जीबिशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्यौहार को प्रदर्शित किया है। और छत्तीसगढ़ में जिला वार विभिन्न फसलों का नक्शा के माध्यम से प्रदर्शित किए हैं। जो काबिले तारीफ है ।अंत में शाला परिवार को सहयोग राशि प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किया। शाला के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में परी, वकील ,सैनीक कृष्णा, इंदिरा गांधी ,महात्मा गांधी, डॉक्टर ,दूल्हा- दुल्हन, मॉडल इत्यादि के वेशभूषा में अतिथियों को अपना परिचय दिए ।बच्चों ने विभिन्न गीतों पर एकल नृत्य ,युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य ,नाटक ,में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें सभी अभिभावक गण ,ग्रामीण ,विभिन्न शाला से आए सभी छात्र-छात्राओं ने सहभागी बने ।बच्चों की उत्साह वर्धन हेतु सभी दर्शकों के द्वारा इनाम की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन शाला के प्राचार्य चुम्मन लाल साहू एवं शिक्षा प्रमुख मर्सी गावड़े के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में शिक्षक मानकी पोया, अंजुला यादव ,रजन्तीन यादव ,लक्ष्मी साहू ,लक्ष्मी टेकाम, मनेश सिंहा, अहिल्या जाड़े, चपरासी रजन्तीन मरकाम का विशेष योगदान रहा। शाला परिवार आए दर्शकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर भविष्य में इसी तरह का सहयोग की अपेक्षा रखती है।
0 Comments