*राजिम विधायक रोहित साहू का दो दिवसीय विन्द्रानवागढ विस क्षेत्र दौरा*
रिपोर्ट --जयविलास शर्मा
*भाजपा के तीर्थ क्षेत्र स्वच्छता अभियान के तहत देवभोग के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर परिसर में किया सफाई
गरियाबंद --राजिम विधायक रोहित साहू गत गुरूवार शुक्रवार को विन्द्रानवागढ विस क्षेत्र में दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे थे। मैनपुर गोहरापदर और देवभोग के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया वही विधायक साहू का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। विन्द्रानवागढ में भाजपा के हार के बाद राजिम विधायक साहू कार्यकर्ताओ से सीधे मुलाकात कर रहे हैं।दौरे में उनके साथ राजिम विस के जिप सदस्य चंद्रशेखर साहू,सरपंच नेहरू साहू,रामाधार साहू, ओंमकार साहू, गजेन्द्र निषाद,विजय कंडरा,संजू साहू,हरि साहू,राजु साहू होरीलाल साहु थे तो वही कुंजबिहारी बेहेरा, देशबंधु नागेश,नेहा सिंघल, लुद्रास साहू सहित भाजपा के की स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*अफसरों को हिदायत देकर गये रोहित साहू*
राजिम विधायक साहू देवभोग के मुंगझर और मैनपुर के गोहरापदर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमो में शामिल हुए वही कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर तैयारी को लेकर चर्चा की।मोदी की गारंटी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस निमित्त देवभोग में स्थानीय अफसरों की बैठक लेकर उन्हें डबल इंजीन की सरकार के योजनाओं पर संकल्पित भाव से काम करने की नसीहत दी है।
*मुक्तिधाम के लिये भूमि दान करना पुनित कार्य --रोहित*
वही जब देवभोग के प्रतिष्ठित व्यवसायी के माता के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे थे तो जब परिवार वालो ने बताया देवभोग में मुक्तिधाम के लिये भूमि दान देकर मुक्तिधाम निर्माण कराना चाहते हैं तो इस पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा मुक्तिधाम के लिये भूमि दान करना पूज्य कार्य है।आगे उन्होंने मुक्तिधाम को लेकर कहा इसके लिये राशि स्वीकृति मिले इसको प्रथमिकता के साथ करेंगे।
*कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर का सफाई किया*
भाजपा के तीर्थ क्षेत्र स्वच्छता महाअभियान के तहत विधायक रोहित साहू देवभोग के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर परिसर की सफाई की इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में राजिम व देवभोग के कार्यकर्ताओं भी शामिल हुये।इस अवसर पर शीतला पाण्डेय,अशोक साहू, अश्विनी अवस्थी,जितेश सिन्हा, मिलाप ठाकुर उपस्थित थे वही विधायक रोहित साहू ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को दिपावली की तरह मनाने की अपील की है।
0 Comments