*मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एसडीएम ने की बैठक*
रिपोर्ट -जयविलास शर्मा
* 1 अक्टुबर 2024 की स्थिति में 18 वर्ष वाले 22जनवरी तक नाम जुड़वाने कर सकते हैं आवेदन
गरियाबंद -भारतीय चुनाव आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अब गांव में भी शुरू हो गया है। गरियाबंद जिला के विन्द्रानवागढ विस के 299 पोलिंग बुथों में इसे व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने देवभोग अनुभाग के एसडीएम और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अर्पिता पाठक ने अपने कार्यक्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर मतदान संबंधित क ई विंदुओं पर चर्चा कर निर्वाचन कार्य में सहयोग करने की अपील की है। विभिन्न दलों के बैठक में मनोज मिश्रा, योगेन्द्र यादव,विनोद सिंह ध्रुवा, आशीष पांडेय, अमित अवस्थी, रंजीत पात्र सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
*मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रथम प्रकाशन विशेष शिविर सहित कई मसलों पर जानकारी दी*
एसडीएम पाठक ने राजनितिक दलो के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण के अहर्ता तिथि की जानकारी देते हुए बताया संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष शिविर 13 और 14 जनवरी को होगा।वहीं राजनितिक पार्टियों से अपने बीएलए नियुक्त कर कार्यालय को जानकारी मुहैया कराने की अपील की है।
*18 वर्ष उम्र वाले प्रारूप 6,7,8 भर कर कर सकते हैं आवेदन*--एसडीएम
राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसडीएम पाठक ने क्षेत्र के युवक - युवतियों से प्रारूप 6,7,8 के तहत मतदान केन्द्रों के बीएलओ से आवेदन करने की अपील की है वहीं आगामी लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी राष्ट्रीय भूमिका निर्वाहन करने की भी अपील की है।
0 Comments