Ticker

6/recent/ticker-posts

Kota: खेल रही थी 5 वर्ष बच्ची के ऊपर गिरा घर के सामने लगा चैनल गेट बच्ची की मौत ,एक घायल,,,

बिलासपुर, कोटा

जितेन्द्र भास्कर



खेल रही थी 5 वर्ष बच्ची के ऊपर गिरा घर के सामने लगा चैनल गेट बच्ची की मौत ,एक घायल,,, 



 कोटा :- जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम इमली पर में घर आंगन में खेल रही थी 5 वर्ष की बच्ची ऊपर अचानक दबाव के साथ घर के सामने लगा चैनल गेट गिर गया। जिससे 5 वर्ष की बच्ची की मौत ,दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक अनामिका बघेल पिता प्रमोद बघेल उम्र 5 वर्ष ग्राम इमलीपारा जूनापारा चौकी को परियोजनाओं को में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य कोटा। 

कोटा लेकर पहुंचा जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोटा के डॉक्टर ने दिया अनामिका को मृत घोषित कर दिया ।सूचना कोटा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव को पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद कोटा पुलिस शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। घायल बच्चे को  को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे