Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: पिथौरा विकास खंड के ग्राम गोडबाहल व मुढ़ीपार में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा।

पिथौरा विकास खंड के ग्राम गोडबाहल व मुढ़ीपार में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा।



  संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय पिथौरा/- केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने  और भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने जन जन को संकल्पित करने के उद्देश्य से सरकारी तौर पर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव- गांव में अब खूब माहौल बन गया है जगह-जगह मोदी की गारंटी वाली मोबाइल वैन का स्वागत किया जा रहा है।यात्रा अब एक तरह से उत्सव का रुप ले चुकी हैं, यात्रा का पड़ाव जिस ग्राम में होता है वहां मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से मोदी की गारंटी वाली मोबाइल वेन के माध्यम से मोदी का विकसित भारत को लेकर संदेश ग्रामीणों के समक्ष प्रसारित किया जा रहा है।

  कार्यक्रम को रोचक बनाने स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं का संदेश परक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जन कल्याणकारी योजनाओं का आकर्षक ढंग से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के जीवन स्तर में आये बदलावों की जानकारी हितग्राहियों के द्वारा मंच पर आकर स्वयं दी जा रही है।

शिविर में सभी विभागों के स्टाल लगाये जा रहे हैं जिनके माध्यम से जनता के कार्य त्वरित गति से निपटाये जा रहे हैं।इसमें आयुष्मान कार्ड ,आधार कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन,राशन कार्ड बनवाने तथा निराश्रृत पेंशन और राजस्व सम्बंधी कार्यो तथा स्कूली बच्चों के जाति निवास आय प्रमाण पत्रों के लिए सम्बन्धित विभागों की कार्यालयों में अधिक भीड़ जुट रही है।

महीने भर से अधिक चलने वाली इस यात्रा के लिए पिथौरा ब्लाक में दो मोबाइल वाहनों की व्यवस्था की गई है जो प्रतिदिन चार गांवों तक पहुंच रही है बुधवार को यात्रा का पड़ाव ग्राम गोड़बाहल और मुढ़ीपार में रहा जहां आम जनता की भीड़ उमड़ पड़ी और गांव में उत्सव सा माहौल बन गया।

  यात्रा के दौरान विडियो क्लिप व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दिया गया तथा पात्र लोगों का तत्काल पंजीयन कर उन्हें लाभ पहुंचाया गया।

यात्रा के मध्य जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक एवं जनपद के सीईओ चंद्र प्रकाश मनहर ग्राम गोड़बहाल पहुंचे। उन्होंने समस्त स्टालों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए व हितग्राहियों से मुलाकात कर उनके द्वारा लिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त किए व उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किए ।उनके द्वारा गांव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया जिसमें शिक्षक दिनेश नायक, पटवारी तरुणा जांगड़े, समाज सेवी जयराम वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नूरा यादव मूर्तिकार पदमू प्रजापति,युवा जीतराम ठाकुर, महिला सशक्तिकरण हेतु सुशीला निषाद प्रमुख रहे। यात्रा में उपस्थित जनसमूह को ग्राम पंचायत गोड़बहाल के सरपंच सादराम पटेल द्वारा 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया ।

कार्यक्रम में उप वन मंडलाधिकारी यूआर बसंत, एबीईओ द्वारिका पटेल,रेंजर जयकांत गंडेचा शिविर प्रभारी उमेश दीक्षित, डे नोडल अधिकारी राजेश एक्का , नायब तहसीलदार श्री काले , खाद्य निरीक्षक कमल साहू,एफ ए नंद, अरुण कुमार देवता, यू के दास, टेकराम निषाद, बाला राम दीवान उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल ने किया।

  गोडबाहल पश्चात् यात्रा रथ ग्राम पंचायत मुढ़ीपार पहुंची जहां सरपंच देवसिंग दीवान व उपसरपंच डालेश्वर पटेल डे नोडल अधिकारी द्वारिका पटेल यहां सम्पूर्ण तैयारी के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थियों के साथ तैयार थे उनके द्वारा मोबाइल वैन का स्वागत किया गया।

  संकल्प यात्रा के दौरान यहां एसडीएम हेमन्त राजेश नंदनवार आईएएस पहुंचे जो स्टाल को देखते हुए मंच से लाभार्थियों को  योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किए वहीं अधिकारी को लाभार्थियों के पक्ष में विभिन्न दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

मुढ़ीपार में मुख्य अतिथि के आसंदी से वरिष्ठ भाजपा नेता सादराम पटेल ने कहा की मोदी की सोच पूरे विश्व में भारत को नम्बर एक बनाने की है , इसमें हम सब को क़दम से  कदम मिलाकर उनका साथ देना होगा तभी यह सम्भव हो पायेगा और हम विश्व में नम्बर एक बन पायेंगे।

आभार प्रदर्शन वरिष्ठ करारोपण अधिकारी उमेश दीक्षित ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे