=जन साहस द्वारा गरिमा केंद्रो की बालिकाओं की शैक्षिक यात्रा=
आज जन साहस संस्था द्वारा गठित 3 गरिमा केंन्द्र के बालिकाओं का सैक्षिक यात्रा कराया गया जिसमे सभी बालिकाओं को सखी वन स्टॉफ सेंटर महासमुंद का विजिट कराया गया। जन साहस जिला स्रोत केंद्र के जिला समन्वयक अर्चना चौहान जी द्वारा सभी स्टॉफ व सभी बालिकाओं का परिचय कराया गया। सखी वन स्टॉफ सेंटर से संरक्षण अधिकारी पूनम मैम के द्वारा अपने सभी स्टॉफ गण का परिचय कराया गया, पूनम मैम के द्वारा वन स्टॉफ सेंटर के उद्देश्यों को बताया गया एक ही छत के निचे एकीकृत रूप से सभी प्रकार की सुविधा व सहायता उपलब्ध काराना, जरूरत मंद लोगो को चिकित्सा, पुलिस, विधिक सहायता परामर्श की सुविधा तथा आश्रय सुविधा दिया जा रहा है बताया गया। काउसलर जागेश्वरी जी के द्वारा सभी कमरे का विजिट कराकर कार्य प्रणाली को बताया गया।
इस प्रकार सभी बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।
जन साहस संस्था से जिला समन्वयक अर्चना जी, प्रिवेनशनिस्ट सरस्वती जी व अन्य 3 प्रेरक साथी उपस्थित रहे।
0 Comments