लोकेशन बालोद
दीपक देवांगन (ब्यूरो)
संजय कुमार रिपोर्टर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के लीगल बैंक खातों को सील को लेकर आज शनिवार 17 फरवरी को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशान्त बाला बोकड़े के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ झूमा झटकी किया । युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बाला बोकड़े जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमन्त्री घबरा गए है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनाव से ठीक पहले सील कर दिया है. प्रधानमंत्री ने पहले विपक्षी नेताओं के पीछे ED, IT, CBI को भेजा, कइयों को गिरफ्तार किया, राजनैतिक दलों को तोड़ा, और अब कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनावों के ठीक पहले फ्रिज कर दिया गया है, ये लोकतंत्र पर हमला है.
भारतीय युवा कांग्रेस के मिडिया चेयरमेन आदित्य दुबे ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बैंक खातों पर तालाबंदी कर लोकतंत्र पर गहरा आघात किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक खाते तो भाजपा के फ्रिज होने चाहिए, क्योंकि इन्होनें असंवैधानिक कॉर्पोरेट बांड अपने खातों में डाल रखे हैं, जो की सुप्रीम कोर्ट के अनुसार असंवैधानिक हैं.
हमारे खातों में कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन डोनेशन से जुटाया गया पैसा है. इसे इनकम टैक्स और मोदी सरकार कैसे फ्रिज कर सकती है. इस कदम से स्पष्ट है कि अब हमारे देश में लोकतंत्र नहीं रहा. ऐसा लगता है देश में 'वन पार्टी सिस्टम' लाने का प्रयास किया जा रहा है. और यह भी कहा कि जैसा हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है, हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा.।
आज के इस कार्यक्रम में विधान सभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक सानू पाल, शहर अध्यक्ष साजन पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनिश पारकर,
0 Comments