बालोद
लोकेशन ईरागुड़ा
तारीख 16/02/24
हर घर गुब्बारा कर अभियान*
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईरागुड़ा
के तत्वाधान में गणित एवं विज्ञान क्लब के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार *हर घर गुब्बारा* *कार अभियान* के तहत ईरागुड़ा संकुल के दो प्राइमरी स्कूल जिसमें प्राथमिक शाला लिमोरा व प्राथमिक शाला इरागुड़ा में प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें गुब्बारा द्वारा चलित कार बनाना सिखाया गया जिसमें शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान एवम् गणित संकाय के बच्चों के द्वारा गुब्बारों के माध्यमों से कार निर्माण कर विज्ञान को समझाया गया बच्चों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया बच्चों को विज्ञान से जोड़े रखने हेतु एवं 28 फरवरी को होने वाले विज्ञान मेला में विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सभी बच्चों को पेन पेंसिल रबड़ चॉकलेट एवम् गुब्बारे दे कर प्रोत्साहित किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्राचार्य एस. के. चंद्राकर सर के दिशा निर्देश में श्रीमती चैताली चक्रवर्ती व्याख्याता एवं श्रीमती एम.चंदन व्यायाम शिक्षक के सहयोग से पूर्ण किया गया।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments