Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ग्राम पचेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

बालोद

लोकेशन पचेड़ा

तारीख 02/02/24



ग्राम पचेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना  सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन









शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम पचेड़ा में दिनांक 06/01/2024 से 12/01/2024 तक प्राचार्य श्री अरुण कुमार वी. की अध्यक्षता एव कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ठाकुर के निर्देशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर के अंतिम दिवस पर समापन समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती हरेश्वरी कौडो व विशेष अतिथियों में ग्राम की महिला सहायता समूह के सदस्य शामिल हुवे, सभी ने यह शिविर ग्राम पचेड़ा में लगाने के लिए महाविद्यालय का धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में वरिष्ठ स्वयंसेवकों को उनके विशेष योगदान के लिए मोमेंटो सौंपी गई।

 शिविर के उल्लेखनीय कार्यों में प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता रैली व परियोजना कार्य के अंतर्गत वृक्षारोपण, नारा लेखन, नाली की सफाई एवं सोखता निर्माण प्रमुख रहे।

बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संबंधित विभाग के समसामयिक योजनाओं से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को अवगत कराया। प्रतिदिन शाम को जनसंपर्क के माध्यम से ग्रामीण सर्वे व जागरूकता अभियान चलाया

द्वितीय दिवस में रासेयो एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।

तृतीय व षष्ठम दिवस की संध्या में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें इस वर्ष के थीम के अनुसार "नशा मुक्त भारत के लिए युवा" साथ ही "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक किया गया।

विभिन्न दिवसों में आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री एस. राम. सिन्हा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी. एल. हिरवानी, श्री डिकेंद्र सिंह वर्मा, स्पोर्ट्स शिक्षिका (थाई मार्शल आर्टिस्ट) सुश्री टामिन साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डौंडी श्री डी. डी. मांडले, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्री किशोर पटेल व यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के जिला संगठक श्री चंद्रशेखर पवार ने अपने वक्तव्य और डेमो के माध्यम से स्वयंसेवकों एवम ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किया।


कार्यक्रम अधिकारी राजेश ठाकुर ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए ग्राम सरपंच के साथ ही समस्त ग्रामवासियों व कार्यक्रम सहायक श्री कीर्तन राम आर्या व श्री पूरन लाल कुलदीप, कार्यक्रम सहायिका श्रीमती अनुराधा ठाकुर, सभी वरिष्ठ एवं नवीन स्वयंसेवकों का सराहना करते हुवे, हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया।



रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे