*उज्जवला/घरेलू गैस उपभोक्ता दुर्गूकोंदल से होम डिलीवरी नहीं होने से परेशान *कोडेकुर्सी में गैस एजेंसी खोलने की मांग ग्रामीणों ने की*
दुर्गूकोंदल :- विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत कोड़ेकुर्से क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एवं क्षेत्र के आश्रित ग्राम से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस एवं घरेलू गैस उपभोक्ताओं का अधिकांश कनेक्शन ग्रामीण वितरण केंद्र सहकारी लेमप्स दुर्गूकोंदल से प्रदाय किया गया
हैं! गैस खत्म हो जाने पर उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस का होम डिलीवरी नहीं मिल पाने से परेशान है,
कोड़ेकुर्से क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एवं क्षेत्र के आश्रित ग्राम से प्रधानमंत्री उज्जवला गैस एवं घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अभी भानुप्रतापपुर से वितरक शिवनाथ
इंडेन की गाड़ी द्वारा रिफिल गैस सिलेंडर वितरण किया जा रहा हैं वर्तमान रेट 1000₹ हैं लेकिन होम डिलवरी भानुप्रतापपुर वितरण उपभोक्ता होने के कारण 1080₹ के साथ दुर्गूकोंदल का उपभोक्ता कार्ड होने से 100 ₹ अतिरिक्त राशि को जोड़कर 1100₹ लिया जा रहा हैं तब वितरण केंद्र दुर्गकोंदल उपभोक्ताओ को रिफिल गैस सिलेंडर दिया जा रहा हैं,ग्रामीण -चुनेश सहारे, बसंती
नेताम, महादेव बगेल, चैनसिग जैन, लतखोर केसरिया,
कैलाश रावटे ने कहा की हम सभी उपभोक्ता मज़बूरी मे तय कीमत से अधिक दाम पर खरीद कर गैस उपयोग करने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं हमारे क्षेत्र का वितरण केंद्र सहकारी लेमप्स दुर्गूकोंदल से हम सभी
उपभोक्ताओ को होम डिलवरी से रिफिल गैस सिलेंडर
हफ्ते मे एक दिन प्रदाय नहीं होने से आर्थिक परेशानी
का सामना करना पड़ रहा हैं! ग्रामीणों ने कोड़ेकुर्सी में गैस एजेंसी खोलने की मांग की है वहीं इस संबंध में लेंपस प्रबंधक जितेंद्र कुमार साहू ने बताया की कोड़ेकुसे में पर्याप्त संख्या में गैस उपभोक्ता नहीं होने के कारण वहां का किराया नहीं निकलता जिसके कारण गैस रिफेलिग सुविधा दे पाना संभव नहीं है।
0 Comments