Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: जामगांव शासकीय हाई स्कूल में विदाई समारोह "छु लो आसमान" सम्पन्न*

*जामगांव शासकीय हाई स्कूल में विदाई समारोह "छु लो आसमान" सम्पन्न*


 *अनुशासन ही सफलता की कुंजी है--गौरीशंकर




देवभोग--ब्लाक के जामगांव हाईस्कुल में बीते --को दसवीं कक्षा के अध्ययनरत विद्यार्थियों के विदाई समारोह छु लो आसमान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर  बतौर मुख्य अतिथि देवभोग के कवि और समाजसेवी गौरीशंकर कश्यप कार्यक्रम में शामिल हुये।मुख्य अतिथि से विद्या की देवी मां सरस्वती के पुजा अर्चना के बाद विद्यार्थियों ने अतिथि और प्राचार्य व शिक्षकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया वहीं संस्था के प्राचार्य सुशील अवस्थी ने दसवीं बोर्ड परीक्षार्थियों को अच्छे परिणाम लाने की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जहां कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी गुडडी वर्मा ने किया वहीं कार्यक्रम में दसवी की छात्रा खिलेश्वरी ने अपने मधुर कंठ से स्वागत गीत गाया।


*अनुशासन ही सफलता का मूलमंत्र --गौरीशंकर*


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि और समाजसेवी गौरीशंकर कश्यप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा विद्यार्थी जीवन में अनुशासन ही सफलता का मूलमंत्र है वहीं उन्होंने ये भी कहा विद्यालय के शिक्षक  संस्कार शिक्षण पध्दति से शिक्षा का संचार करते हैं हमें उसे ग्रहण कर सफलता की ओर बढना चाहिये।


*छु लो आसमान कार्यक्रम में  छात्राओं की प्रेरणा गीत नृत्य और भाषण की प्रस्तुति*


जामगांव हाईस्कुल में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण विदाई कार्यक्रम छु लो आसमान में स्कूल की छात्राओ ने प्रेरणा गीत,एकल व सामूहिक नृत्य के अलावा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके लिये प्रतिभागी छात्राओं को मोमेंटो और मैडल से पुरूस्कृत किया गया।वही संस्था की ओर से अतिथियों को साल श्री फल देकर सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments