*प्राथमिक शाला के1000 बच्चों को स्टडी किट मिनी टेबल व बैग निशुल्क वितरण किया गया*
दुर्गुकोंदल:स्कूल बच्चों के सर्वागीण विकास की प्राथमिक इकाई होते हैं। यहां मिलने वाली शिक्षा व माहौल पर बच्चों को विकास निर्भर करता है।माननीय सांसद मोहन मण्डावी के अनुशंसा पर 1000 स्टडी किट जिसमे मिनी टेबल व बैग निगमित सामाजिक दायित्व के तहत गैल इंडिया कंपनी से प्रदत्त हुआ जो यह बतलाता है कि हमारे सुदूर विकासखंड के विद्यार्थियों के प्रति सांसद महोदय का स्नेह बना हुआ है, यह बातें एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को विकासखंड दुर्गुकोंदल के 175 प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पहिली के 1000विद्यार्थियों को माननीय सांसद मोहन मण्डावी के प्रयास से गैल इंडिया कंपनी द्वारा प्रदत्त स्टडी किट का वितरण करते हुयर प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम दुर्गुकोंदल में कहा।
विदित हो कि विकासखंड दुर्गुकोंदल में एक ही दिन व एक ही समय पर 1000 स्टडी किट वितरण किया गया।स्कूल प्रणाली को नीति निर्देश के अनुसार हर चरण में बुनियादी आवश्यक विषयों की पेशकश करने की आवश्यकता है। सामान्य तौर पर सभी चरणों में और विशेष रूप से प्राथमिक चरण में अधिक विषय और पाठ्यपुस्तकें न केवल पढ़ाई का तनाव पैदा करती हैं, बल्कि उन पाठ्यपुस्तकों को स्कूल ले जाने में असुविधा भी पैदा करती हैं,इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुयर माननीय सांसद मोहन मण्डावी के प्रयास से किनिगमित सामाजिक दायित्व के तहत गैल इंडिया कंपनी द्वारा स्टडी किट प्राप्त हुआ है,जिसमे मिनी टेबल व स्कूल बैग है, जिसे एक उत्सव के रूप में विकासखंड दुर्गुकोंदल के समस्त 175विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति,ग्राम प्रमुख,जनप्रतिनिधियों,अभिभावकों,ग्रामीणों के मुख्य आतिथ्य में पूरे विकासखंड में लगभग 3000 से अधिक अभिभावकों के गौरवमयी उपस्थिति में 1000पहिली के विद्यार्थियों को स्टडी किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर अंजनी मण्डावी ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का दिमाग गीली मिट्टी के समान होता है। इससे वैसी ही मूरत बनाई जा सकती जैसा शिक्षक चाहे। प्राचार्य बैजनाथ नरेटी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के समय बच्चों के लिए पढ़ाई की छोटी-छोटी चीजें बहुत अधिक महत्व रखती हैं। ऐसे में यह स्टडी किट बच्चों को पढ़ाई में मद्द करेगा। इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी।इस गौरवमय पल में समस्त संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक अंजनी मण्डावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, लतिप सोम बीआरसी,संजय वस्त्रकार ब्याख्याता ने सहयोग प्रदान किये।प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम दुर्गुकोंदल में मुख्य अतिथि राधा अशोक जैन,अशोक जैन,पवन कोमरे,विद्यालय के शिक्षक, प्राथमिक शाला सिहारी में सोमजी दुग्गा के मुख्य आतिथ्य में वितरण समारोह आयोजित हुआ।
0 Comments