Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई सह- सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन*

*शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में  12 वी कक्षा के विद्यार्थियों का  विदाई सह- सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन*




दुर्गुकोंदल 22 फरवरी 2024 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों का  विदाई सह- सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl हर संस्था की एक परंपरा होती हैl  हमारे संस्था की भी परंपरा है प्रतिवर्ष कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को नीचे  की कक्षाओं के विद्यार्थियों के द्वारा विदाई दी जाती है l इस परंपरा का निर्वहन करते हुए हमारे द्वारा भी विदाई दी जा रही हैl  जिसकी अध्यक्षता श्री  शोपसिंह आचला जी l और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती  मनीषा मंडावी जनपद उपाध्यक्ष  दुर्गुकोंदल, विशेष अतिथि के रूप में  श्रीमती  अमिता उयके जिला पंचायत, लीला अर्जुन टाडिया  जनपद सदस्य, श्रीमती सविता उयके भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष, अशोक जैन, जोहर उयके, पुनारद दास, प्रदीप जुर्री, महत्तम दुग्गा,  विकास राजू नायक, आंनद तेता, और शिक्षकों की उपस्थिति मे कक्षा- 11 वीं की विद्यार्थियों ने सबसे पहले  कक्षा- 12 के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सभी को सह - सम्मान बिठाया गया l इसके पश्चात अथितियो  , शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप  प्रज्वलन कर  सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का  शुभारंभ किया गया l और सभी अतिथियों, समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करके स्वागत गीत- नृत्य प्रस्तुत किया गया l  और 11 वीं के विद्यार्थियों के द्वारा 12 के विद्यार्थियों को पेन देकर सम्मानित कियाl इसके पश्चात 9 वी से 11 वी तक की विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया l इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा मंडावी जी   जनपद उपाध्यक्ष दुर्गुकोंदल, के द्वारा सभी विद्यार्थियों को  विदाई समारोह के अवसर पर कहा की  विद्यार्थियों को हमेशा पढ़ाई से जुड़े रहना चाहिए । सभी छात्र - छात्राओं को कड़ी मेहनत कर आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की प्रेरणा दीl   और साथ ही जो भी पढ़ायी से संबंधित समस्या आता है तो अपने शिक्षकों से मदद लीजिये और इसी शुभकामनाओं के साथ सभी विद्यार्थियों को आने वाले परीक्षाओं के लिये अच्छे से मेहनत करके उत्तीर्ण होने और अपने विद्यालय,  क्षेत्र वासियों और अपने माता-पिता का नाम रोशन करे l इसके पश्चात श्री सोपसिंह आचला जी के द्वारा 12 वी के सभी  विद्यार्थियों को पेन देकर  सम्मानित किया गया और कहा कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर और योजना बनाकर पढाई करे और सफलता प्राप्त करके विद्यालय के   साथ-साथ क्षेत्र वासियों और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें l इसी कड़ी में सभी अतिथियों के द्वारा 12 वी के विद्यार्थियों और साथ में  समस्त विद्यार्थियों को कहा सभी आगामी परीक्षाओं के लिये मन लगाकर पढ़ाई करे व किसी भी प्रकार से पढ़ाई  में जो  विषय समझ में न आये तो अपने विषय शिक्षक से मदद लीजिये l   इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी को आने वाले परीक्षाओं का तैयारी करके  अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय , विकास खंड, जिला अपने माता- पिता का नाम रोशन करे l इसके पश्चात 12 वीं के विद्यार्थियों के लिये      मनोरंनात्मक शॉर्ट खेल का आयोजन किया गया l  इसके पश्चात 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपना- अपना विचार व्यक्त कर प्रस्तुत किया गया l और अंत  में  संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी जी के द्वारा विदाई समारोह में आये 12 वीं क्लास के विद्यार्थियों और समस्त विद्यार्थियों को  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसाय जी के जन्मदिन की  शुभकामनाएं दिया गया l और उनके बारे में बताया गया l  और 12 वीं क्लास के विद्यार्थियों को कहा की सभी विधार्थी स्कूल की एक अमूल्य वस्तु होती है।उनके होने से ही विद्यालय को मान्यता प्राप्त होती है। उनके बिना स्कूल और असेंबल का कोई अनुभव नहीं है। लेकिन एक शिक्षक भी इतना महान होता है, जब उसके छात्र अपने जीवन में कुछ सफलता प्राप्त करते हैं।आप सभी ने हमेशा विद्यालय के सभी सिद्धांतों का पालन किया है और हमेशा अनुदेश बनाए रखे हैं। आप सभी ने अपने जूनियर छात्रों को भी अनुशासन  रहना सिखाया है और शुभकामनाओं के साथ आने वाले परीक्षाओं का अच्छी तरह से पढ़ाई करने को कहा और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें l इस अवसर पर  उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा मंडावी जनपद उपाध्यक्ष, विशेष अतिथि श्रीमती अमिता उयके जिला पंचायत, लीला अर्जुन टाडिया जनपद सदस्य, श्रीमती सविता उयके, अशोक जैन, जोहर उयके, पुनारद  दास, प्रदीप जुर्री, महत्तम् दुग्गा, विकास राजू नायक, आनंद तेता , संस्था के प्राचार्य श्री एसडी दास, श्री अजय नेताम् आदि समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व समस्त शाला परिवार उपस्थित हुएl

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे