*संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता के समापन में जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके पहुंची खेलकूद को खेल भावना से खेल कर अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही*
दुर्गकोंदल 8 फरवरी 2024 विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत संकुल स्तरीय बाल
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता उईके जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति जिला पंचायत कांकेर ग्राम पंचायत साधुमिचगाव के सरपंच कलिता आचला जनपद सदस्य एवं सभापति धनीराम ध्रुव, जनपद सदस्य एवं सभापति नागसाय तुलावी भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष काकेर शिरो कोमरे प्रेम पूडो जीवन उईके जी के उपस्थिति में बाल कीड़ा प्रतियोगिता संकुल स्तर के समापन कार्यक्रम में संपन्न हुआ संकुल स्तरीय खेलकूद में कबड्डी, वालीबाल, खो खो एथलेटिक्स रिले रेस दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके ने अपने उद्बोधन में कहा कि खुद खेलकूद में आपस में खेल भावना से खेल कर अच्छा प्रदर्शन करने की बात कहीं खेलकूद से शारीरिक मानसिक बौद्धिक व्यवहारिक का विकास होता है इसके अलावा खेल के साथ-साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात बच्चों से कहीं खेलकूद से शरीर तंदुरुस्त एवं मानसिक विकास होता है, उन्होंने बच्चों से आ हवन करते हुए कहा कि अच्छा खेलकूद करें गांव ब्लॉक तहसील जिला प्रदेश देश के लिए खेलकूद कर आगे बढ़े वही जनपद सदस्य एवं सभापति धनीराम ध्रुव भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिरो कोमरे जनपद सदस्य नागसाय तुलावी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित की गई इस अवसर पर संकुल साधुमिचगाव के अंतर्गत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे खेलकूद में विजय टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
0 Comments