Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: छत्तीसगढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल से अन्य योजनाएं हो रही प्रभावित*

*छत्तीसगढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल से अन्य योजनाएं हो रही प्रभावित*




छत्तीसगढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का तीसरा दिन:-

*प्रधनमंत्री की मिलेट्स योजना हो रही फैल, मिलेट्स बेचने दर-दर भटक रहे किशान*

प्रबंधको के हड़ताल को वनकर्मचारी संघ का समर्थन, राज्य शासन को लेटर लिख किया मांग पूर्ण करने का अपील।

दुर्गकोंदल,/ भानुप्रतापपुर/8 फरवरी2024 छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ का प्रदेशव्यापी हड़ताल का असर तीसरा दिन से ही दिखने लगा है। 6 फरवरी से प्रदेश में लघुवनोपज संघ के प्रबंधक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसका सीधा असर प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण मिलेट्स योजना पर साफ देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत 65 प्रकार के वनोपजों एवं तीन प्रकार के मिलेट्स जिसमे कोदो, कुटकी एवं रागी का संग्रहण प्राथमिक लघुवनोपज संघ के प्रबंधकों के माध्यम से किया जाता है। प्रबंधको के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से प्रदेश में मिलेट्स खरीदी शून्य हो गई है। साथ ही ग्रामीण किशानो को मिलेट्स बिक्री हेतु दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस स्थिति का फायदा उठाते हुवे बिचौलिए पूर्ण रूप से हावी हो गए है। सरकारी खरीदी बंद होने से ग्रामीण मिलेट्स को आधे दाम में बेचने को मजबूर हो गए हैं।

*अन्य योजनाएं हो रही प्रभावित*

प्रबंधकों के हड़ताल में जाने के चलते प्रदेश में मुख्य रूप से तेंदूपत्ता बोनस भुगतान, 14 लाख परिवारों का बीमा, छात्रवृत्ति, 68 प्रकार के लघुवनोपज का न्यूनतम संग्रहण दर में संग्रहण आदि योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

*लघुवनोपज भानुप्रतापपुर प्रबंधक संघ के  अध्यक्ष सदाराम साहू , उपाध्यक्ष मोनूराम ध्रुव कार्यकारिणी अध्यक्ष रामरतन पोया परिक्षेत्र दुर्गुकोंडल अध्यक्ष रामसाय गावडे ने बताया कि* प्रबंधक विगत 36 वर्षों से 14 लाख लघुवनोपज संगठनकर्ता परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचा रहे है। किन्तु अधिकारियों द्वारा लगातार हमारा शोषण किया जा रहा है। श्री साहू ने कहा हमारे प्रबंधक विगत 36 वर्षो से आम जनता से जुड़कर उन्हें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुँचा रहे है। साथ ही प्रदेश के 902 में से 400 से अधिक प्रबंधक अभी 2 वर्षो के अंदर ही बिना नियमितीकरण एवं बिना किसी शासकीय सेवा का लाभ लिए रिटायर हो जाएंगे। जिसका प्रभाव उनके परिवार के भरण पोषण पर भी साफ दिखाए देगा। 

*वन कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन*

छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ के राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने के बाद अक्सर देखा गया था कि उनके काम को वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दे दिया जाता था। किन्तु छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख को  लिखित लेटर देकर साफ कर दिया है कि उनका प्रबंधको के हड़ताल को पूर्ण समर्थन है। साथ ही उन्होंने लेटर लिख प्रबंधकों के मांग को जल्द से जल्द पूर्ण करने की भी अपील की है।

*प्रबंधकों ने राज्य सरकार को दिलाये 13 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड*

प्रबंधको के लघुवनोपज संग्रहण, विपणन, स्व सहायता सशक्तिकरण एवं अन्य जनता से जुड़ी योजनाओं के सफल संचालन के चलते ही विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ को 13 राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड मीले थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे