*आत्मानंद विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी गई*
*शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में यातायात जागरूकता अभियान के तहत आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पहल कार्यक्रम का आयोजन*
दुर्गुकोंदल दिनांक - 15/02/2024 बुधवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में यातायात जागरूकता अभियान के तहत आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि विकासखंड दुर्गुकोंदल के शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे, एबीओ अजंनी मंडावी,की उपस्थिति में पुलिस विभाग से टीआई मनीष गौतम जी ने स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में और ट्रैफ़िक के नियमो को विस्तार से इसमें विद्यार्थियों को किस तरह से जब हम सड़क पार करे या सड़क में रहे तो सुरक्षित यात्रा कर सके, किसी भी प्रकार की दुर्घटना से यथासंभव बचे और स्वयं भी दुर्घटना के कारक न बने l दुर्घटना के प्रमुख कारण क्या - क्या होते है इस पर विद्यार्थियों से चर्चा किया गया विद्यार्थियों ने भी अपनी बातें रखी l और दुर्घटना से कैसे सुरक्षित बच्चा जा सकता है लोगों की कैसे मदद की जा सकती है एक सामान्य नागरिक के रूप में हमें सड़क में यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो क्या पहल करने चाहिए इन सब का चर्चा किया गया l और विद्यार्थियों को बताया गया कि अपने फलों एवं आम नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी नाबालिक व्यक्ति व छात्र-छात्राओं को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने ना देवे, कोई भी व्यक्ति व छात्र-छात्राएं बिना लाइसेंस के वहां चलते पाए जाने पर वहां जपती की जाएगी , यातायात नियमों का पालन करें धीरे चल सुरक्षित रहे , वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, आदि प्रकार की जानकारी दिया गया l और इसके अंतर्गत आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के बारे में बलिकाओ को जागरूक एवं बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने एवं ट्रैफिक नियम की बारे में जानकारी दिया गया l इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एसडी दास, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे, एबीओ अंजनी मंडावी,एसआई डीभट्ट, बीएसफ गजेंद्र, संकुल समन्वयक शकर दास नागवंशी, पुलिस आरक्षक मंडावी, संजय वस्त्रकार, अनुभव साहू, बंगोमारानी चक्रवती, प्रमिता साह, मनीष गौतम, हरीश नागराज, अभिनव कोमरा, आदि उपस्थित थे।
0 Comments