*ग्राम मगहुर के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, आश्रम शाला, में बसंत पंचमी के अवसर पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित*।
दुर्गकोंदल। 15 फरवरी 2024 विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम मंगहूर में बसन्त पंचमी के शुभअवसर पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम प्राथमिक, माध्यमिक बालक आश्रम एवम हाई स्कूल मंगहुर के छात्र छात्राओं शिक्षकों एवम पालकों की गरिमामयी उपस्थित में मुख्य अतिथि नागसाय तुलावी जनपद सदस्य दुर्गुकोंडाल के आतिथ्य में माँ सरस्वती की छायाचित्र का पुजा अर्चना कर बसन्त पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर पालक गणों के द्वारा श्रीफल एवम अगरबत्ती जलाकर अपने अपने बच्चों के साथ माँ शारदे का पूजा किये। ततपश्चात सभी संस्थाओं के आर्दश पालकों का आरती के थाल सजाकर एवम उनके बच्चों के द्वारा माता एवं पिता का पैर धुलाई कर आरती लेकर चरण वन्दन कर मातृ पितृ दिवस मनाया गया। आदर्श पालक के सम्मान में हाई स्कूल मंगहूर के पालक श्री अर्जुन उइके माता श्रीमती सोमाय बाई माद्यमिक शाला के पालक श्री सुरतु राम जाड़े माता श्रीमती जानकी बाई प्राथमिक शाला से श्री जमन सिंह माता रिशो बाई बालक आश्रम के पालक सम्पत लाल माता पार्वती का शाला परिवार से श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पालको के मन को मोह लिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला के बालिका वर्ग खो खो में द्वितीय स्थान, बालक वर्ग वालीबॉल में द्वितीय स्थान, एवम प्राथमिक वर्ग बालिका खो खो में प्रथम स्थान, बालक आश्रम बालक खो खो में प्रथम स्थान आने पर समुदाय के बीच मुख्य अतिथि के हाथों ईनाम एवम शील्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों के फटे कपड़ो का निशुल्क सिलाई करने से बच्चे प्यार से मंगहूर का नानी कहकर बुलाते है उनके पुनीत कार्य के लिये घड़ी एवम शाल श्रीफल से सम्मनित किया गया। एवम समुदाय से श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान श्री पुनीत तुलावी को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हाई स्कूल के प्राचार्य श्री हीरा लाल करंगा जी के द्वारा माता शारदे की वंदना गाकर उसकी महिमा को बताया गया। विधिवत पूजन का कार्यक्रम व्याख्याता श्री संतोष राठौर के द्वारा कराया गया। संस्था के सभी शिक्षक अशोक बेलसरिया, रामेश्वर कैमरो, सुरतु जाड़े, सदा कोरेटी, दुर्गा प्रसाद साहू, राकेश राय, जीविता हिडको, सरस्वती नेगी, सुलोचना रावटे ,दिनेश ठाकुर, राकेश पदमाकर, गिरीश साहू, साहू राम कड़ियाम का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरुण कुमार साहू शिक्षक माध्यमिक शाला मंगहूर के द्वारा किया गया।
0 Comments