*सह कैरियर गाइडेंस एवं युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित*
*युवा महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा युवाओ को अब राजनीति के क्षेत्र में युवाओ को आगे आना होगा- विकास राजु नायक*
*युवा महोत्सव बड़ांजी में हल्बा आदिवासियों ने कहा अपने संस्कृति, रीति रिवाजो के संरक्षण के लिए युवाओ को आगे आना होगा*
*दुर्गुकोंदल| आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा बडेडोंगर के तत्वधान में आयोजित युवा महोत्सव, कैरियर गाइडेंस कार्यशाला एवं वार्षिक महाधिवेशन 17 फरवरी 2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें माँ दंतेश्वरी, शहीद शिरोमणि गैंद सिंह भाऊ, हल्बा समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखदेव पातर, चिंटू हल्बा(देहारी), श्यामलाल सोम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुजा अर्चना कर युवा महोत्सव की शुरुआत किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य सहित उड़ीसा और महाराष्ट्र के 18 गढ़ आदिवासी हल्बा समाज के सभी गढ़ के युवा युवती शामिल हुये जिसमे हल्बा जनजाति के संस्कृति, रीति नीति, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक विकास के बारे में हजारों के तादात में उपस्थित युवाओ को जानकारी दिया गया, जहाँ गढ़ लोहत्तर के आदिवासी हल्बा समाज के युवा प्रकोष्ठ गढ़ लोहत्तर के पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक, पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर एवं अध्यक्ष मन्नू राम दीवान के नेतृत्व में युवा एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम में उपस्थित हुये और कार्यक्रम में शामिल हुये युवा महोत्सव गढ़ लोहत्तर के पूर्व अध्यक्ष विकास राजु ने युवा महोत्सव को सम्बोधित करतें हुए कहा कि आज हमारा समाज राजनीती के क्षेत्र में बहुत कम कार्य करता और न ही रूचि रखता है हम सभी युवाओ को राजनीती के क्षेत्र में अभी से अपने पाँव बढ़ाने होंगे तब जाके हम राजनीती के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है क्योंकि आज किसी भी कार्य में राजनीती का बहुत बड़ा योगदान है आज राजनीती क्षेत्र में हर युवा को आगे आकर देश की सेवा के साथ समाज सेवा करने का जूनून होना चाहिए तब आगे चलकर हम जनप्रतिनिधि बनकर समाज को एक नई दिशा में लें जा पाएंगे साथ ही युवाओ को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, के बारे में रिटायर्ड संचालक उद्योग विभाग, उन्नत कृषि के बारे में हेमंत पात्र प्रो. बडेडोंगर किरण भंडारी कांकेर ,एवं अन्य वक्ताओ ने अपनी अपनी विचार व्यक्त करतें हुए युवाओ को आगे लाने का प्रयास किया जिसमे सभी संभाग के युवा संभाग अध्यक्ष ने अपनी विचार व्यक्त करते हुये निवेदन किया की हमारे संस्कृति के संरक्षण के लिये युवाओ को आगे आना होगा साथ ही युवाओ को रोजागर के क्षेत्र में हमें लाने की कोशिश करना होगा तब जाके के हमारे युवा आगे बढ़ सकते है और समाज सेवा में अपना हाँथ बटा सकते है कार्यक्रम में आदिवासी हल्बा समाज 18 गढ़ महासभा बड़ेडोंगर के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विश्वनाथ मांझी, महासचिव रूपेंद्र मांझी मिडिया प्रभारी देवेंद्र देहारी सहित सभी पदाधिकारी और युवा साथी उपस्थित हुए और युवा प्रकोष्ठ लोहत्तर के पदाधिकारी सचिव देवेंद्र टोहलिया, सहसचिव, संतोष राना, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, कैलाश टोहलिया, गोविन्द दीवान, अजित नायक, पुरुषोत्तम राना, प्रकाश दीवान, दीपक समरथ, धर्मेन्द्र ठाकुर, ललेश्वर कश्यप, लखमू राना, कैलाश पात्र, संतोष पात्र, पंचराम ठाकुर, चंद्रप्रकाश ठाकुर, कौशल ठाकुर, घमेश मांझी सहित 60 से अधिक युवा साथी युवा महोत्सव में उपस्थित हुए है |
0 Comments