Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: शिक्षक नई पीढ़ी के भविष्य का निर्माता : सांसद मोहन मण्डावी*,

*शिक्षक नई पीढ़ी के भविष्य का निर्माता : सांसद मोहन मण्डावी*,





दुर्गूकोंदल । दुर्गुकोंदल में लगा शिक्षकों व विद्यार्थियों का महाकुंभ,                  सर्वत्र खुशियां बिखरता हमर दुर्गकोंडल की महक खंड  स्तरीय  शैक्षिक रनेह सम्मेलन में बिखरा विकासखंड में शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण का हो रहा है निर्माण, रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम निर्माण फैंसी ड्रेस में विभिन्न रूप में सजा मंत्र मुक्त हुए अतिथि

रामायणी सांसद मोहन मण्डावी के गरिमामयी उपस्थिति में 12 फरवरी सोमवार को विकासखंड दुर्गुकोंदल में 400 से अधिक शिक्षक,1200से अधिक विद्यार्थियों,400से अधिक पालक व शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की विशाल उपस्थिति में"सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर दुर्गुकोंदल" के थीम पर शैक्षिक स्नेह सम्मेलन का उन्मुक्त खेल मैदान में विधिवत शुभारंभ किया।

विदित हो कि शिक्षक स्नेह सम्मेलन में पहुंचे सांसद मोहन मंडावी द्वारा भव्य विशाल गुब्बारा जिसमें सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर दुर्गुकोंदल को खुले आसमान में उड़ने के लिए जैसे ही मुक्त किया पूरा मैदान तालिया की गड़गड़ाहट से भर गया।तत्पश्चात 267 विद्यालय के 27 संकुल के तहत 9 ज़ोन में विभाजित कर विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए भव्य स्टॉल का अवलोकन किया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा चंद्रयान-3,न्यूटन के नियम,ग्रीन हाउस प्रभाव,तराजू के कार्य, पहाड़ा,गणित,हिंदी भाषा संबंधी मॉडल के साथ छिंद के पत्तों से छत्तीसगढ़ी आभूषण,आर्ट एवं क्राफ्ट के कार्नर व अन्य प्रकार के मॉडल देखकर विषय संबंधित व भविष्य में क्या बनोगे? जैसे प्रश्न बच्चों से पूछा, इसके जवाब में कलेक्टर,डॉक्टर,वैज्ञानिक,सैनिक,शिक्षक बनने की बात बच्चों ने कही। मंच पर पहुंचते ही मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजन वंदना के साथ छत्तीसगढ़ की राज्य गीत प्रस्तुत किया गया।छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत के साथ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए,जिसे देख उपस्थित विशाल जन समूह व अतिथि मंत्र मुक्त हो गए।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गोंडी,छत्तीसगढ़ी,देशभक्ति,योग,जिमनास्टिक प्रदर्शन समूह व एकल नृत्य,फैंसी ड्रेस में विभिन्न रूपसज्जा के प्रस्तुतीकरण ने समस्त अतिथियों का मन मोह लिया।सांसद मोहन मण्डावी ने लोहत्तर द्वारा प्रस्तुत स्थानीय वाद्य यंत्र से इतनी खुश हुए की प्रत्येक कलाकार को नकद ₹500 का पुरस्कार प्रदान किया।इस दौरान सांसद जी ने विद्यार्थियों द्वारा लगाएं गए स्टॉल का निरीक्षण कर सेवानिवृत्त शिक्षकों,मेधावी छात्रों,नवोदय में चयनित एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छात्र - छात्राओ को सम्मानित किया,साथ ही "परीक्षा पे चर्चा"नरेन्द्र मोदी कृत किताब का प्रतीकात्मक वितरण किया गया।कार्यक्रम में

स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड में चल रहे शैक्षिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि सांसद महोदय के सौजन्य से नवोदय की किताब का प्रत्येक विद्यालय में वितरण कर परीक्षा की विद्यालय,संकुल, जोन व खंड स्तर पर निशुल्क कोचिंग चलाया गया,राष्ट्रीय साधनसह प्रविन्य छात्रवृत्ति,प्रयास आवासीय,जेईई,नीट,एनडीए की   कोचिंग प्रत्येक विद्यालय में कराई जा रही है।जिससे विकासखंड में शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो हो रहा है।नीति आयोग के अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड की जानकारी भी दिया गया।माननीय सांसद महोदय मोहन मण्डावी ने उपस्थित विशाल जन समूह को अपने उद्बोधन में रामायण के तर्ज पर गोंडी,छत्तीसगढ़ी व हिंदी भाषा मे अपनी बात रख सभी का मन मोह लिया।सांसद महोदय ने अपनी उदबोधन में गोंडी धर्म की महत्व,गोंड समाज के संस्थापक वंशज,शिक्षा के महत्व पर बात रखा व कार्यक्रम की खुले कंठ से सराहना किया और कहा कि यह कार्यक्रम अनुकरणीय है,शिक्षक आने वाली पीढ़ी का भविष्य निर्माता है।इस अवसर पर रोमा इंटरनेशनल कल्चरल यूनिवर्सिटी के ग्लोबल एडवाइजर डॉक्टर धीरेंद्र शर्मा ने अपनी बात में आर्कियोलॉजिस्ट पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात रखा साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा के साथ इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष करने की बात दोहराई।मौके पर मुख्य अतिथि मान मोहन मण्डावी सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर,विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र शर्मा ग्लोबल एडवाइज़र,संतो दुग्गा,जोहन गावड़े,राधा जैन,नागसाय तुलावी, देवेंद्र टेकाम, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी,धनीराम ध्रुव,देवलाल नरेटी, शकुंतला नरेटी शिरो कोमरे अशोक जैन,राजू नायक,बिदेसिह कल्लो फूलसिंह मंडावी,रीना नरेटी,,मानुराम नरेटी,पतिराम नरेटी उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला से एपीसी पंकज श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकाल अधिकारी सुश्री हर्षलता वर्मा,एस पी कोसरे,अंजनी मण्डावी,लतिफ सोम,संजय वस्त्रकार, ईश्वरी सिन्हा,एस डी दास,बाबूलाल कोमरे, शिवलाल कोमरे मनोज दरिओ,एस आर कोड़ोपी समस्त प्राचार्य,प्रधानपाठक,संकुल समन्वयक,ब्याख्याता, शिक्षक, शिक्षिकाएं,अतिथि शिक्षक,सहायक शिक्षको का सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन हेमंत श्रीवास्तव, ललित नरेटी व सुलोचना सोम के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे