*सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ने का प्रयास: *विकास राजु नायक*
*लोहत्तर के युवा बाइक रैली के माध्यम से वार्षिक महाधिवेशन में होंगे शामिल*
*क़्विज प्रतियोगिता में शामिल होंगे अजित नायक और अभिषेक ठाकुर*
दुर्गूकोंदल | आदिवासी हल्बा समाज के युवा प्रकोष्ठ गढ़ लोहत्तर के पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक, पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर एवं अध्यक्ष मन्नू राम दीवान के के नेतृत्व में आदिवासी हल्बा समाज18 गढ़ महासभा बड़ेडोंगर के नेतृत्व में वार्षिक महाधिवेशन सह कैरियर गाइडेन्स युवा सम्मलेन कार्यक्रम बस्तर जिला के बड़ाँजी में शामिल होने बाइक रैली के माध्यम से लगभग 50 से अधिक युवा 16 फरवरी को निकलेंगे| साथ ही गढ़ स्तर पर एक गाड़ी व्यवस्था जिसमें प्रति पालीग्राम से एक महिला या पुरुष का नाम चिन्हाकित किया गया है और एक गाड़ी युवा प्रकोष्ठ के लिए किया गया है जिसमें युवतियों का जाना प्रस्तावित है, और पालीग्राम मेटघामरे और पालीग्राम आमागुहान के सगाबिरादर व्यक्तिगत गाड़ी व्यवस्था से महासभा जाना चाहते है| युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मन्नूराम दिवान के साथ 35 युवा बाइक में 16 फरवरी दिन शुक्रवार को युवा प्रकोष्ठ गढ़ मुख्यालय सोनादाई लोहत्तर स्थित माई दंतेश्वरी मंदिर में 09 :00 बजे पूजा अर्चना के पश्चात बाइक रैली प्रारंभ होकर दुर्गूकोंदल होते हुए अंतागढ़, आमाबेडा, बेडमा, फरसगांव, कोंडागांव भानपुरी होते हुए चित्रकोट से बडाँजी के लिए प्रस्थान करेगी कार्यक्रम को सफल बनाने युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सचिव देवेंद्र टोहलिया, सहसचिव. संतोष राना, उपाध्यक्ष गांडाराम ठाकुर, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, कैलाश टोहलिया गोविन्द दीवान, पुरुषोत्तम राना, दुकेश देहारी, संजू राना, प्रकाश दीवान, दीपक समरथ, आकाश देहारी, ललेश्वर कश्यप, विनय कश्यप, ज्योतिष राना, प्रभा टोहलिया, संवली टोहलिया, पूनम राना, काजल राना, सहित सभी पालीग्राम के युवा साथी तैयारी में जुटे है।
0 Comments