Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ने का प्रयास: *विकास राजु नायक*

*सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ने का प्रयास:  *विकास राजु नायक*

*लोहत्तर के युवा बाइक रैली के माध्यम से वार्षिक महाधिवेशन में होंगे शामिल*


*क़्विज प्रतियोगिता में शामिल होंगे अजित नायक और अभिषेक ठाकुर*



दुर्गूकोंदल | आदिवासी हल्बा समाज के युवा प्रकोष्ठ गढ़ लोहत्तर के पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक, पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर एवं अध्यक्ष मन्नू राम दीवान के के नेतृत्व में आदिवासी हल्बा समाज18 गढ़ महासभा बड़ेडोंगर के नेतृत्व में वार्षिक महाधिवेशन सह कैरियर गाइडेन्स युवा सम्मलेन कार्यक्रम बस्तर जिला के बड़ाँजी में शामिल होने बाइक रैली के माध्यम से लगभग 50 से अधिक युवा 16 फरवरी को निकलेंगे|  साथ ही गढ़ स्तर पर एक गाड़ी व्यवस्था जिसमें प्रति पालीग्राम से एक महिला या पुरुष का नाम चिन्हाकित किया गया है और एक गाड़ी युवा प्रकोष्ठ के लिए किया गया है जिसमें युवतियों का जाना प्रस्तावित है, और पालीग्राम मेटघामरे और पालीग्राम आमागुहान के सगाबिरादर व्यक्तिगत गाड़ी व्यवस्था से महासभा जाना चाहते है|  युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मन्नूराम दिवान के साथ 35 युवा बाइक में 16 फरवरी दिन शुक्रवार को युवा प्रकोष्ठ गढ़ मुख्यालय सोनादाई लोहत्तर स्थित माई दंतेश्वरी मंदिर में 09 :00 बजे पूजा अर्चना के पश्चात बाइक रैली प्रारंभ होकर दुर्गूकोंदल होते हुए अंतागढ़, आमाबेडा, बेडमा, फरसगांव, कोंडागांव भानपुरी होते हुए चित्रकोट से बडाँजी के लिए प्रस्थान करेगी कार्यक्रम को सफल बनाने युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सचिव देवेंद्र टोहलिया, सहसचिव. संतोष राना, उपाध्यक्ष गांडाराम ठाकुर, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, कैलाश टोहलिया गोविन्द दीवान, पुरुषोत्तम राना, दुकेश देहारी, संजू राना, प्रकाश दीवान, दीपक समरथ, आकाश देहारी, ललेश्वर कश्यप, विनय कश्यप, ज्योतिष राना, प्रभा टोहलिया, संवली टोहलिया, पूनम राना, काजल राना, सहित सभी पालीग्राम के युवा साथी तैयारी में जुटे है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे